Ganesh Chaturthi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (31 अगस्त, 2022) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के दिल्ली आवास पहुंचे। इस दौरान गणेश चतुर्थी के अवसर पर पीएम ने गोयल के आवास पर गणपति की पूजा की।
प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक साझा किया और ट्विटर पर लिखा, ‘गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहे।” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी और नागरिकों के जीवन में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
बता दें, गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें हजारों भक्त मंदिरों और ‘गणेशोत्सव पंडालों’ में प्रार्थना करने के लिए जाते हैं।
गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त यानी आज से हो गई है। जबकि 9 सितंबर को मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। यह त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है।
पाकिस्तान में बाढ़ से 1100 से अधिक लोगों की मौत
वहीं पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के कारण आई बाढ़ ने पूरे पाकिस्तान में तबाही मचाई है। जिसमें 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं और 33 मिलियन या देश की आबादी का सातवां हिस्सा विस्थापित हुआ है।
पाकिस्तान की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का जताया शुक्रिया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार पीएम मोदी को विनाशकारी बाढ़ से होने वाले मानवीय और भौतिक नुकसान पर चिंता करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका देश प्राकृतिक आपदा के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करेगा।
शरीफ ने कहा, ‘मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाढ़ के कारण हुए मानवीय और भौतिक नुकसान पर शोक व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पाकिस्तान के लोग इंशाअल्लाह इस प्राकृतिक आपदा के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करेंगे और अपने जीवन और समुदायों का पुनर्निर्माण करेंगे।’
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हैं और उन्होंने सामान्य स्थिति की जल्द बहाली की उम्मीद की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हूं। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और सामान्य स्थिति की जल्द बहाली की उम्मीद करते हैं।