प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान एक छात्र को किसी ने थप्पड़ लगा दिया। छात्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रसंघ को बहाल करने की मांग कर रहा था। सोमवार को बीएचयू के दीक्षांत समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जिस वक्त छात्रों को संबोधित कर रहे थे। वहां मौजूद एक छात्र लगातार उनसे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ को बहाल करने के नारे लगाता रहा। वह लगातार ‘मोदी जी छात्रसंघ बहाल कीजिए’ के नारे लगा रहा था। वहां मौजूद कुछ लोग बाद में उसे सभा से बाहर ले गए। इसी बीच किसी ने उस छात्र को थप्पड़ लगा दिया। छात्र का नाम आशुतोष सिंह बताया जा रहा है।