कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिना बुलाए अमेरिका जाते हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में नहीं बुलाया गया लेकिन फिर भी वे अमेरिका गए। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि जब मंच से डोनाल्ड ट्रंप भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी स्माइल कर रहे थे।

पवन खेड़ा ने कहा, “बिना बुलाए जाते हैं पहली बात तो, अन-इनवाटेड जाते हैं… जब शपथ थी, तब बुलाया नहीं गया आपको, फिर भी गए… क्यों गए, ये तो आप लोग पत्रकारिता करिए, इनवेस्टिगेटिव तब मालूम पड़ेगा लेकिन वहां जाकर मंच पर साथ में खड़े होकर ट्रंप साहब कहते हैं कि हम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे… सीधा अपमान, सीधी धमकी… ये खिसियाते हुए मुस्कुरा रहे हैं… या तो समझ में नहीं आया क्या कह रहे हैं, मुस्कुराने लायक कोई बात नहीं थीं।”

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप की धमकी सुनकर आ गए। वो रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे लेकिन ये मुस्कुरा रहे थे। ट्रांसलेटर दो थे, इसलिए कोई ये नहीं कह सकता कि उन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आ रही थी। जिन F-35 विमानों को अमेरिका के अडानी – एलन मस्क कबाड़ बता चुके हैं, वही F-35 भारत पर थोपे जा रहे हैं और साहब मुस्कुरा रहे हैं। ये अमेरिका में हुआ और ये हमें कहते हैं कि हम USAID से पैसा लेकर इंडिया अस्थिर करते हैं। आप खुद जाकर अपनी सरकार को, अपने देश को अस्थिर करके आए हैं। उसका जवाब कौन देगा।

पैसा दिया बांग्लादेश को, नाम आया भारत का… 21 मिलियन डॉलर के विवाद में ट्रंप की गलती पर क्यों भिड़ीं बीजेपी-कांग्रेस

USAID पर और क्या बोले पवन खेड़ा?

पवन खेड़ा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “ये कहते हैं 2012 में समझौता हुआ, था जब कुरैशी साहब मुख्य चुनाव आयुक्त थे, तब हम 2014 में हार गए, तो कौन किसको अस्थिर कर रहा था? हम भी 2014 में पूछते हैं क्या मोदी जी अमेरिका के पैसे से जीते थे? अब कल ट्रंप जी ने एक नई बात की है कि 21 मिलियन भारत को गया, आज एक अखबार ने दिखाया कि ये भारत को नहीं बांग्लादेश को गया। अब हम मोदी जी से पूछ रहे हैं कि 21 मिलियन अमेरिका ने हमारे पड़ोस में लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए भेजे और आपको पता नहीं चला? ….”

यह भी पढ़ें: ‘आधी रात में CEC चुनने का फैसला अपमानजनक और असभ्य’, PM मोदी और अमित शाह पर राहुल गांधी ने साधा निशाना