PM Modi Visit America News: पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह जानकारी दी है। अब सोमवार रात ही पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में फोन पर बातचीत हुई है, कई मुद्दों पर मंथन हुआ, रिश्ते और मजबूत करने की पहल हुई। इस बीच ट्रंप ने दावा किया है कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी अहम रहेगा क्योंकि पांच सालों बाद ट्रंप फिर अमेरिका में सत्ता पर काबिज हुए हैं।
मोदी-ट्रंप की सियासी केमिस्ट्री
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की सियासी केमिस्ट्री भी कई मौकों पर चर्चा का विषय रही है। दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, पिछले कार्यकाल के दौरान भी कई ऐसे मौके आए थे जहां मोदी-ट्रंप की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ गई थी। अब अगर पीएम मोदी फिर अमेरिका आते हैं, कहा जा रहा है कि कई अहम फैसले संभव है, कई बड़ी डील्स पर भी मुहर लग सकती है।
मोदी-ट्रंप में क्या बातचीत?
वैसे सोमवार को हुई फोन कॉल को लेकर पीएम मोदी ने X पर लिखा था कि अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।
इमिग्रेशन को लेकर ट्रंप की भारत से तकरार
बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच में अमेरिका में इमिग्रेशन और व्यापार नियमों के मुद्दे पर बढ़ती चर्चा के बीच बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। अब समझने वाली बात यह है कि अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी और ज्यादा सख्त होने जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक भारतीय कपल को अमेरिकी एयरपोर्ट से सिर्फ इसलिए वापस भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी वापसी की टिकट नहीं दिखाई। यह केस अगर पूरा समझना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें