PM Narendra Modi US Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय राजकीय दौरे पर अमेरिका में हैं। बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में खास डिनर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरा हीरा गिफ्ट में दिया। इससे पहले बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित UN मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर की दूत और नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Live Updates
16:43 (IST) 21 Jun 2023
PM Modi Live: थोड़ी देर में योग करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

15:38 (IST) 21 Jun 2023
क्या है पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे दिन का कार्यक्रम?

PM नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कई कार्यक्रम होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे

  • PM UN मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।
  • इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।
  • अमेरिकी राजधानी में दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू की बैकग्राउंड ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे।
  • पीएम मोदी फ्रीडम प्लाजा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचेंगे।
  • पीएम मोदी नेशनल साइंस फाउंडेशन में ‘भविष्य के लिए कौशल’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन और पीएम मोदी ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ का दौरा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री कारोबारी बैठकों में हिस्सा लेंगे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।
  • पीएम मोदी व्हाइट हाउस में निजी मुलाकातों में शरीक होंगे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में मोदी के लिए एक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
  • 14:58 (IST) 21 Jun 2023
    उन सभी के योगदान को स्वीकारा जाए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया: शशि थरूर

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि ‘हमारी सरकार’ समेत उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करने को लेकर मौजूदा सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय का उल्लेख किया। थरूर ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किया।

    14:55 (IST) 21 Jun 2023
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी लोगों से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को देशवासियों को बधाई देते हुए सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने एवं इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने की अपील की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है, और पूरे विश्व के लिए भारत की एक महान सौगात है। योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है।’’

    11:54 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयार्क में टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की है। यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी से मुलाकात एक सम्मान की बात है’, इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा-आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, इस दौरान हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बेहतरीन चर्चा की है।

    09:06 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: पीएम मोदी की हेल्थ स्पेश्लिस्ट्स के साथ मुलाकात, बोले-भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

    पीएम मोदी ने हेल्थ स्पेश्लिस्ट्स के एक ग्रुप के साथ मुलाकात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हेल्थ स्पेश्लिस्ट्स के ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ाने के तरीकों पर अपने बेहतरीन दृष्टिकोण को साझा किया। मैंने उन्हें बताया कि हमने इस क्षेत्र में नई तकनीक को इकट्ठा करने के लिए जो काम किया है।

    08:15 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: पीएम मोदी और स्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन की मुलाकात

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नील डेग्रसे टायसन के साथ अंतरिक्ष, विज्ञान और संबंधित मुद्दों पर बात की, अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और विज्ञान के साथ-साथ नवाचार की ओर अधिक युवाओं को आकर्षित करने के लिए भारत जो कदम उठा रहा है, उस पर भी प्रकाश डाला।

    08:12 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: पीएम मोदी और प्रोफ़ेसर निकोलस नसीम तालेब की मुलाकात

    पीएम मोदी ने प्रोफ़ेसर निकोलस नसीम तालेब से मुलाकात कर कहा कि कई मुद्दों पर उनका दिलचस्प दृष्टिकोण हैं और मुझे उनमें से कुछ विषयों पर उन्हें सुनने का अवसर मिला। उन्हें भारत के विकास कदमों में बहुत दिलचस्पी थी। मैंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे हम अपने युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

    08:08 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: पीएम मोदी और प्रोफेसर रॉबर्ट थरमन की मुलाकात

    प्रोफेसर रॉबर्ट थरमन के साथ बातचीत बेहद उम्दा रही, मैं बौद्ध धर्म से संबंधित पहलुओं पर शोध और विद्वता के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूं। मैंने भारत की बौद्ध विरासत पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे बौद्ध धर्म हमारे विश्व के सामने आने वाली कई चुनौतियों को दूर करने में मदद कर सकता है।

    07:59 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: पीएम मोदी और निवेशक रे डेलियो की मुलाकात

    पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित लेखक और निवेशक रे डेलियो से मुलाकात की, पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा-अपने मित्र, प्रतिष्ठित लेखक और निवेशक रे डेलियो से मुलाकात हुई। उनसे भारत में निवेश को गहरा करने का आग्रह किया और हमारी सरकार के सुधार के रास्ते के बारे में भी बात की।

    07:54 (IST) 21 Jun 2023
    Live News Updates: प्रधानमंत्री मोदी और प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर की मुलाकात, पीएम बोले-मिलकर खुशी हुई

    पीएम मोदी ने प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता, पॉल रोमर से मुलाक़ात की, पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि प्रोफेसर पॉल रोमर से मिलकर खुशी हुई, जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर हमने लंबी बातचीत की। हमने इस बारे में भी बात की कि अपने शहरों को और अधिक टिकाऊ और लोगों के अनुकूल कैसे बनाया जाए।