PM Narendra Modi US Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय राजकीय दौरे पर अमेरिका में हैं। बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में खास डिनर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरा हीरा गिफ्ट में दिया। इससे पहले बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित UN मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर की दूत और नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूएन मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi to lead yoga session at UN Headquarters lawns in New York on #9thInternationalYogaDay today pic.twitter.com/PSbrXmj7v7
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कई कार्यक्रम होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि ‘हमारी सरकार’ समेत उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करने को लेकर मौजूदा सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय का उल्लेख किया। थरूर ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किया।
#WATCH | Differently abled people perform yoga in Raipur, Chhattisgarh to mark the #9thInternationalYogaDay. pic.twitter.com/M4Z8kEEzTi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 21, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को देशवासियों को बधाई देते हुए सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने एवं इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने की अपील की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है, और पूरे विश्व के लिए भारत की एक महान सौगात है। योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है।’’
#WATCH | Presiden Droupadi Murmu performed Yoga on International Day of Yoga at Rashtrapati Bhavan, today pic.twitter.com/UkU7NkU7M7
— ANI (@ANI) June 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयार्क में टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की है। यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी से मुलाकात एक सम्मान की बात है’, इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा-आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, इस दौरान हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बेहतरीन चर्चा की है।
Great conversation with @NarendraModi https://t.co/UYpRvNywHb
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
पीएम मोदी ने हेल्थ स्पेश्लिस्ट्स के एक ग्रुप के साथ मुलाकात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हेल्थ स्पेश्लिस्ट्स के ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ाने के तरीकों पर अपने बेहतरीन दृष्टिकोण को साझा किया। मैंने उन्हें बताया कि हमने इस क्षेत्र में नई तकनीक को इकट्ठा करने के लिए जो काम किया है।
Had an informative discussion with a group of healthcare experts. They shared their rich perspectives on ways to augment healthcare capacities in India. I told them about the work we have done in integrating latest technology in the sector and our efforts like TB elimination. pic.twitter.com/vvRdyzGkAP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नील डेग्रसे टायसन के साथ अंतरिक्ष, विज्ञान और संबंधित मुद्दों पर बात की, अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और विज्ञान के साथ-साथ नवाचार की ओर अधिक युवाओं को आकर्षित करने के लिए भारत जो कदम उठा रहा है, उस पर भी प्रकाश डाला।
Talked space, science and related issues with @neiltyson. Highlighted steps India is taking to reform the space sector and draw more youngsters towards science as well as innovation. pic.twitter.com/aeOuXEjEau
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
पीएम मोदी ने प्रोफ़ेसर निकोलस नसीम तालेब से मुलाकात कर कहा कि कई मुद्दों पर उनका दिलचस्प दृष्टिकोण हैं और मुझे उनमें से कुछ विषयों पर उन्हें सुनने का अवसर मिला। उन्हें भारत के विकास कदमों में बहुत दिलचस्पी थी। मैंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे हम अपने युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
Professor @nntaleb has interesting perspectives on many issues and I had the opportunity to hear them on some of those subjects. He was greatly interested in India’s development strides. I emphasised on how we are nurturing a spirit of enterprise and risk taking among our youth. pic.twitter.com/q1CUg9ONZW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
प्रोफेसर रॉबर्ट थरमन के साथ बातचीत बेहद उम्दा रही, मैं बौद्ध धर्म से संबंधित पहलुओं पर शोध और विद्वता के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूं। मैंने भारत की बौद्ध विरासत पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे बौद्ध धर्म हमारे विश्व के सामने आने वाली कई चुनौतियों को दूर करने में मदद कर सकता है।
The interaction with @BobThurman was outstanding. I admire his passion towards research and scholarship on aspects relating to Buddhism. I highlighted India’s Buddhist heritage and how Buddhism can help overcome many challenges our world faces. pic.twitter.com/Bpsee2oYOy
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित लेखक और निवेशक रे डेलियो से मुलाकात की, पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा-अपने मित्र, प्रतिष्ठित लेखक और निवेशक रे डेलियो से मुलाकात हुई। उनसे भारत में निवेश को गहरा करने का आग्रह किया और हमारी सरकार के सुधार के रास्ते के बारे में भी बात की।
Met my friend, the distinguished author and investor @RayDalio. Urged him to deepen investments in India and also talked about the reform trajectory of our Government. pic.twitter.com/sgM9JSPtQn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
पीएम मोदी ने प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता, पॉल रोमर से मुलाक़ात की, पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि प्रोफेसर पॉल रोमर से मिलकर खुशी हुई, जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर हमने लंबी बातचीत की। हमने इस बारे में भी बात की कि अपने शहरों को और अधिक टिकाऊ और लोगों के अनुकूल कैसे बनाया जाए।
Glad to have met noted economist and Nobel laureate, Professor @paulmromer. We had extensive conversations on leveraging technology to improve lives. We also talked about how to make our cities more sustainable and people friendly. pic.twitter.com/OG3NhLi9CT
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
