प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से नौ दिन तक उपवास पर रहेंगे। नवरात्र शुरू होने के साथ ही पीएम मोदी का उपवास शुरू हो जाता है। उपवास के दिनों में पीएम केवल एक फल खाते हैं और नींबू पानी पीते हैं। इस दौरान वे अन्न और मसालें नहीं खाते हैं। शुक्रवार को असम के कामाख्या मंदिर गए। वे असम में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2012 में ब्लॉग में लिखा था कि वे 35 साल से नवरात्र उपवास कर रहे हैं। पिछले साल यूएन यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी उपवास पर थे। इसके चलते उनके लिए वहां पर मीनू में बदलाव किया गया था। खाने की जगह नींबू पानी प्रदान किया गया था।
भारतीय परंपरा के अनुसार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानि पहली तारीख से नया साल शुरू होता है। इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो जाता है जो कि रामनवमी तक चलता है। इन नौ दिनों तक हिंदू व्रत रखते हैं। उपवास के दौरान अन्न नहीं खाया जाता है।