प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। कोर्ट ने ही ये आदेश दिया है जिस वजह से कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। असल में पिछले महीने रंधावा ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि अडानी को मारने से कुछ नहीं होगा, मोदी को खत्म करो, देश बच जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
अब कांग्रेस नेता के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज करवाई थी और बीजेपी महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की। बीजेपी नेता के मुताबिक उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया और उसी वजह से उन्हें कोर्ट का रुख करना पड़ा। अब सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महावीर नगर थाना पुलिस को ही केस दर्ज करने के लिए कहा है।
पहले पुलिस द्वारा जरूर तर्क दिया गया था कि ये मामला कहीं और का है, ऐसे में वे शिकायत दर्ज नहीं कर सकते। लेकिन अब कोर्ट ने दो टूक कहा है कि जुर्म के मामले में कहीं भी केस दर्ज किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे केस में बीजेपी नेता मदन दिलावर का कहना था कि रंधावा का बयान हेट स्पीच की श्रेणी में आता है और उनके बयान की वजह से पीएम मोदी की जान को भी खतरा हुआ, हिंसा भड़कने की संभावना बढ़ गई।
मोदी सरनेम मामले में फंसे राहुल
अभी के लिए इस पूरे विवाद पर खुद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वैसे रंधावा से पहले मोदी सरनेम की वजह से राहुल गांधी को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनकी सांसदी तक चली गई और उन्हें अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा। उस मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है क्योंकि हाई कोर्ट से राहुल गांधी को कोई राहत नहीं मिली है।