प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का आबू धाबी में भव्य स्वागत किया गया था। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया था। दोनों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का मंगलवार को शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी बुधवार को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा। इसके पहले आज उन्होंने जायद स्टेडियम में यूएई और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया है।
पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत नमस्कार के साथ की। खास बात यह रही कि उन्होंने कई भारतीयों भाषाओं में लोगों को नमस्कार किया। पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। हर पील को जी लेना है। आज उन्होंने कहा कि इस हर पल को जी लेना है। ये यादें मेरे साथ भी रहने वाली है। आज मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद जनता से कहा कि मैं संदेश लेकर आया हूं कि देश के लोगों को आप पर गर्व है। ये 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों का संदेश है।
पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसा स्वागत उनके सहयोग के बिना संभव नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की मेरी 7वीं यात्रा है। हर धड़कन कह रही है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलता हूं तो वो भारतीयों की तारीफ करते हैं। नाहयान यूएई के विकास में आपकी भूमिक की तारीफ करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में ये मेरी 7वीं UAE यात्रा है। ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भी मुझे लेने एयरपोर्ट आए थे। उनकी गर्मजोशी आज भी वो ही थी जो पहली बार लेने आए थे तब थी। यही बात उन्हें खास बनाती है. मुझे खुशी है कि चार बार भारत में हमें भी उनका स्वागत करने का मौका मिला। वो गुजरात आए थे तब लाखों लोग सड़क के दोनो तरफ जमा हो गए थे। जानते हैं क्यों, क्योंकि जिस तरह वो UAE में आपका ध्यान रख रहे हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं… वैसा कम ही देखने को मिलता है। इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए।
पीएम मोदी ने कहा कि कम्युनिटी और कल्चर के मामले में भारत-UAE के संबंध दुनिया के लिए एक मॉडल है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अच्छे भविष्य की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें इस दौरान अरबी भाषा में बोलते हुए कहा कि मैंने कोशिश की लेकिन अगर कोई गलती हो तो प्लीज हमें माफ करें।