PM Modi Slammed Pakistan: पीएम मोदी ने आज जम्मू कश्मीर में रेलवे प्रोजेक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान मानवता का भी विरोधी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ोस का देश मानवता का विरोधी, मेल-जोल का विरोधी, टूरिज्म का विरोधी है। पीएम मोदी ने कहा कि है कि वो ऐसा देश है जो गरीब की रोज़ी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो कुछ हुआ वो इसी का उदाहरण है।

आज की बड़ी खबरें

पाकिस्तान पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमलावर करते हुए कहा कि उसका इरादा कश्मीर के मेहनती लोगों की कमाई को रोकना था। इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्ट पर हमला किया। वो टूरिज्म जो बीते चार पांच साल में लगातार बढ़ रहा था। हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे। जिस टूरिज्म से जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं, उसे पाकिस्तान ने निशाना बनाया।

‘LG मनोज सिन्हा साहब का प्रमोशन और मेरा डिमोशन हुआ…’, PM मोदी के सामने उमर अब्दुल्ला ने लगाई ये गुहार

आतंकवाद को कश्मीर के नौजवानों का कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है। ये वो आतंकवाद है, जिसने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए, जिसने कई पीढ़ियों को बर्बाद किया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की आवाम ने इस बार जो ताकत दिखाई है, उसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर में आतंकवाद को कड़ा संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री ने कटरा में क्या कहा, जानिए बड़ी बातें?

‘पाकिस्तान के आंतकियों पर बरसी थी कयामत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महीने पहले 6-7 मई की दरमियानी रात हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज 6 जून है। संयोग से ठीक एक महीने पहले, आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।

पाकिस्तान की गोलीबारी में जिन घरों को हुआ नुकसान, उनके लिए PM मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं हैं।

बता दें कि आज पीएम मोदी ने चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया है। इसके अलावा कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिसे जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

PM मोदी की तारीफ में उमर अब्दुल्ला बोले- जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को जोड़ती हैं ये बड़ी टनल्स, एक सुरंग में पानी को कंट्रोल करने में लग गए 6 साल