PM Narendra Modi Shapath Grahan: नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम मे नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है। दूसरी पार्टियों के पांच नेताओं को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है।
जेडीएस के सांसद एचडी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मंड्या लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भी मोदी की कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से चुनाव जीत संसद पहुंचे हैं। जेडीयू कोटे से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है।
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राम मोहन नायडू और चिराग पासवान को मिली जगह
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु ने मोदी सरकार 3.0 के तहत केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। बिहार के हाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले लोजपा (Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है।
इन नेताओं ने भी ली शपथ
मंत्री परिषद के सदस्यों के रूप में शपथ लेने वाले संसद सदस्यों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जगत प्रकाश नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार और राम मोहन नायडू, हरदीप सिंह,प्रह्लाद जोशी, धर्मेन्द्र प्रधान गजेंद्र सिंह शेखावत ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह, जितिन प्रसाद, शोभा करंदलाजे भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ
बता दें कि इस बार के लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। भारतीय जनता पार्टी के खाते में बहुत से 32 सीटें कम आई है। हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करने में पूरी तरह से कामयाब रहा। इसी के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले भारत के दूसरे पीएम भी बन गए हैं। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू 1952, 1957 और 1962 के लोकसभा इलेक्शन में जीत दर्ज कर लगातार तीन बार पीएम बने थे।