PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी जाएंगे। इस मेगा इवेंट में केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा। इस बात की जानकारी एक राज्य मंत्री ने गुरुवार को दी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह देश में इस तरह की पहली पहल होगी।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, ‘गुजरात पुलिस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार, केवल महिला पुलिसकर्मी ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने तक शामिल है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल होंगी।
लखपति दीदी कार्यक्रम को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार और शनिवार को गुजरात व केंद्रशासित प्रदेश दादर और नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 8 मार्च को वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कुल 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी सभी महिलाएं पुलिसकर्मी सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगी।
पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों बोला Sorry
मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावने पूरी सिक्योरिटी पर पैनी नजर रखेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि कैसे महिलाएं गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे पीएम
वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की एक लाख महिलाएं भाग लेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 10 लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस योजना के तहत गुजरात के विकास को दिखाने वाली एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान दो प्रमुख राज्य-विशिष्ट योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। 8 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी अंत्योदय परिवारों की महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जी-सफल पहल का शुभारंभ करेंगे। इन दो राज्यों के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी माफी