Aiyyo Shraddha meet PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक चीज बेहद खास है कि जब वो लोगों से मिलते हैं तो उस शख्स के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। ऐसे ही पीएम मोदी से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर श्रद्धा जैन की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मुलाकात को लेकर श्रद्धा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि जब पीएम मोदी से वो मिलने पहुंची तो मुझे देखते ही मोदी जी ने अय्यो कहा।
ANI के मुताबिक पीएम मोदी से श्रद्धा 12 फरवरी को मिली थीं। इस वाकये को बताते हुए श्रद्धा जैन ने कहा, “मैंने कमरे में प्रवेश करते ही उनसे हाथ मिलाया, उन्होंने मुझे देखते ही कहा, “अय्यो”। बता दें कि श्रद्धा जैन सोशल मीडिया पर ‘अय्यो श्रद्धा’ के नाम से मशहूर हैं। उनकी इसी पहचान को लेकर पीएम मोदी ने भी उन्हें देखते ही “अय्यो” कहा।
कौन हैं “अय्यो” श्रद्धा?
गौरतलब है कि श्रद्धा जैन एक प्रसिद्ध कॉमेडियन हैं। जोकि भारतीय अभिनेत्री के साथ-साथ रेडियो जॉकी और टेलीविजन होस्ट भी हैं। अय्यो श्रद्धा ने मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्म उद्योग में काम किया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धा पांच भाषाओं में वीडियो जारी करती हैं। जिनमें तुलु, कन्नड़, हिंदी, मराठी और अंग्रेजी शामिल हैं। श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत आईटी क्षेत्र से किया था।
वहीं श्रद्धा ने 2008 में अपनी नौकरी छोड़ दी और Fever 104 FM में रेडियो जॉकी के तौर पर काम शुरू किया। नौ साल से अधिक समय तक श्रद्धा ने रेडियो होस्ट किया के तौर पर काम किया। वहीं अकुल बालाजी के साथ उन्होंने कन्नड़ डांस रियलिटी शो “डांसिंग स्टार” की को-होस्ट किया। उन्होंने अमेज़न प्राइम पर वेब सीरीज़ “पुष्पावल्ली” के 2017 सीज़न में भी अभिनय किया है। यह उनके अभिनय करियर की शुरुआत थी।
बता दें कि श्रद्धा जैन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बताया कि मोदी जी ने हमें बताया कि जिस तरह से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग ने हमारे देश की सुंदरता का प्रदर्शन किया है, उस पर उन्हें गर्व है।
ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा, “नमस्कार, हां, मैं हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री से मिली। मेरे लिए उनका पहला शब्द था ‘अय्यो!’। मैंने पलक नहीं झपकाया, हे भगवान, यह सच में हुआ, धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी!”