Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान को धार देने में जुट गई हैं। पीएम मोदी भी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक इंवेट में कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और सरकार पिछले 10 सालों में किए गए सभी कामों का रिपोर्ट कार्ड दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे अगले 25 सालों का रोडमैप और हमारे तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की योजना भी बना रही है। पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है। उन्होंने मुझे औरंगजेब कहकर बुलाया।
पीएम ने बताया कि पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की है और कहा कि सभी विश्लेषक उभरते भारत के बारे में आश्वस्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद हमने व्यवस्था को बदला है और यह केवल भारत के लोगों की वजह से ही संभव हो सका है। इस इवेंट में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सभी की निगाहें देश के विकास पर टिकी हुई हैं। पीएम ने बताया कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह काम आसानी से नहीं हुआ है। हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो गए हैं।
सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगा रही लगाम
पीएम मोदी ने कहा कि जो देश कभी दुनिया में अपनी साख खो रहा था, जिस देश के नागरिक का 2014 से पहले विश्वास उठ गया था। उस देश में एक ऐसी सरकार थी जो हर घोटाले को डिफेंड करती थी। लेकिन हमारी सरकार सभी भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने का काम कर रही है और सख्त एक्शन ले रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज शक्तिशाली और भ्रष्ट नेता पूछ रहे हैं कि एजेंसियां उन्हें क्यों टारगेट कर रही हैं। पिछले 10 साल में यही बदलाव हुआ है। आज के समय में पैसों के लेन देन को छिपाना बहुत मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि कांग्रेस और टीएमसी नेताओं के घरों से पैसे मिल रहे हैं। इसी वजह से वे सभी निराश हैं।
पीएम बोले- मोदी ने गरीबों को पूजा है
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को जीवन के हर कदम पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मैंने वह जीवन जीया है। उन्होंने आगे कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूजा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों से बैंक खाता खोलने के लिए गारंटी मांगी गई थी, मोदी ने उन सभी लोगों की गारंटी ली। इसी वजह से मुद्रा योजना शुरू हुई। हमारे पास गरीब युवाओं के लिए 30 लाख करोड़ रुपये हैं। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाला पायलट बनेगा। अगले पांच सालों में काफी विकास होने वाला है।