PM Modi in Tripura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (18 दिसंबर) को मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) के दौरे पर गये। इस दौरान पीएम मोदी ने त्रिपुरा को 4350 करोड़ रुपयों की सौगात दी। इसी दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने एक जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) का यही प्रयास है कि त्रिपुरा (Tripura) को लोकल से ग्लोबल (Global) कैसे बनाया जाए। आपको बता दें कि चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर राज्यों के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने पहले शिलांग में जनसभा की फिर उसके बाद अगरतला में रोड शो किया।
Tripura का लोकल कैसे बने Global के प्रयास तेज
डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों उनको सबसे बेहतर अवसर मिले। यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आज त्रिपुरा का पाइन एप्पल विदेशों तक पहुंच रहा है। डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक त्रिपुरा, नॉर्थ ईस्ट की चर्चा सिर्फ दो बार होती थी। एक, जब चुनाव होते थे और दूसरा, जब हिंसा की घटना होती थी! अब वक्त बदल चुका है, आज त्रिपुरा की चर्चा स्वच्छता और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हो रही है।
5 वर्षों में Tripura ने स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बनाया
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में स्वच्छता से जुड़ा आपने बहुत बड़ा अभियान चलाया है। बीते 5 वर्षों में आपने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है। इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज मेघालय में मीटिंग में था, इस बैठक में हमने आने वाले वर्षों में त्रिपुरा सहित नॉर्थ ईस्ट से जुड़े विकास के रोडमैप पर चर्चा की। मैंने वहां अष्ट लक्ष्मी यानि, नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों की विकास के लिए अष्ट आधार, 8 बिंदुओं की चर्चा की है।
2 लाख से ज्यादा लोगों को गृह प्रवेश पर PM Modi ने दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन सभी को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं जो हवाई अड्डे से इस स्थान तक के रास्ते में खड़े होकर मुझ पर अपना प्यार बरसा रहे थे। यह मेरे लिए खुशी की बात है क्योंकि यहां जमा हुई दस गुना भीड़ ने मुझे हवाईअड्डे से रास्ते में आशीर्वाद दिया। आज 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवार गृह प्रवेश कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर त्रिपुरा की मेरी बहनों के हैं। मैं त्रिपुरा की अपनी सभी बहनों को नए पक्के मकानों का मालिक बनने पर बधाई देता हूं।
3 सालों में 4 लाख से ज्यादा Families को मिला Pipe Line Water
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 3 वर्षों में ही 4 लाख से अधिक परिवारों को पाइप वाले पानी के कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। साल 2017 से पहले, गरीबों के लिए राशन लूटा गया था लेकिन डबल इंजन सरकार। गरीबों को मुफ्त राशन सुनिश्चित कर रहा है। अब वक्त बदल चुका है आज त्रिपुरा की चर्चा स्वच्छता के लिए हो रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हो रही है, गरीबों को लाखों घर मिल रहे हैं, इसकी चर्चा हो रही है।