लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी मुंबई पहुंच गए हैं। उनकी तरफ से 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई है। असल में रविवार को पीएम मोदी ने गोरेगांव पहुंचे थे जहां पर उन्होंने एक लिंक रोड और टनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने क्या बोला?

पीएम मोदी ने गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केंद्र से 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने का काम किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है। महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास है। महाराष्ट्र के पास सशक्त वर्तमान है। महाराष्ट्र के पास समृद्ध भविष्य का सपना है। महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है।

कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला को लेकर भी पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे महाराष्ट्र और मुंबई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है। इन प्रोजेक्ट्स से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा महाराष्ट्र के नौजवानों के कौशल विकास की बहुत बड़ी योजना भी शामिल है। इनसे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण भी होगा। 2-3 सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए वधावन पोर्ट को भी स्वीकृति दी है। 76 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से यहां 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं इस समय बहुत ऊंचे स्तर पर हैं। इस सदी के करीब-करीब 25 साल बीत चुके हैं। देश की जनता लगातार तेज विकास चाहती है, अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित बनाना चाहती है।

आखिर महाराष्ट्र के लिए क्या बदल जाएगा?

अगर दोहरी ट्यूब सुरंग की बात करें तो यह नेशनल पार्क के नीचे से गुजरने वाली है, इसके जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और ठाणे घोड़बंदर के बीच सीधा रास्ता बन जाएगा। यह लिंक रोड 11.8 किलोमीटर लंबीरहने वाली है और इसकी वजह से ठाणे से बोरीवली की दूरी भी 12 किलोमीटर से भी कम रह जाएगी और ट्रैवल टाइम में भी एक घंटे की कमी आएगी।

इसी तरह गोरेगांव-मुलंद लिंक रोड टनल को बनने में 6300 करोड़ रुपये लगने वाले हैं। इसके जरिए मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ दिया जाएगा। यहां भी ट्रैवल टाइम 75 मिनट से घटकर मात्र 25 मिनट रह जाएगा।