Indian Air Force Aerial Strike:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह मीटिंग काफी सीक्रेट थी। मीटिंग में क्या बातें हुई हैं इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए यह हाई-लेवल मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पीएम और तीनों सेना प्रमुखों के अलावा NSA अजित डोवाल भी मौजूद रहे। यह बैठक पीएम आवास पर हुई है। बता दें की, पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप-उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया।

भारत ने पाकिस्तान में वायुसेना के पायलट से हुए अमानवीय व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर कहा है कि भारतीय पायलट से अमानवीय व्यवहार जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है। इसके साथ ही भारत ने कहा है कि वायुसेना के पायलट को कोई नुकसान न पहुंचे और उम्मीद जताई है कि उनकी जल्द ही सुरक्षित वापसी होगी। दरअसल बालाकोट में भारतीय वायुसेना के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के दौरान भारत का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बाद में पाकिस्तान ने भारत के पायलट को पकड़ लिया। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में कह दिया है कि वो हमारे पायलट को तुरंत हमें सौप दे।

बुधवार (27-02-2019) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब कर पाक स्थित जैश ठिकानों और पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने को लेकर सबूतो का डोजियर सौंप दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि इन सबूतों के आधार पर इस्लामाबाद फौरन और एक्शन ले। आपको याद दिला दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत पुलवामा हमले के सबूत देगा तो पाकिस्तान उसपर कार्रवाई करेगा।