पीएम नरेंद्र मोदी SCO समिट के लिए चीन दौरे पर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद यह पहली बार होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी चीन जाएंगे। चीन में 31 अगस्त से एक सितंंबर के बीच SCO समिट का आयोजन किया जा रहा है।
ट्रैक पर आएंगे भारत – चीन संबंध? – रूस के कजान में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कुछ घटा था। इस मुलाकात के बाद भारत और चीन ने देपसांग और डेमचोक में सैनिकों को पीछे हटाने की योजना की घोषणा की थी। इन दोनों पॉइंट्स पर साल 2020 में दोनों देशों की सेनाएंं आमने-सामने आ गई थीं।
जापान भी जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में जापान जाएंगे, जहां वह जापान के पीएम से मुलाकात करेंगे। यहांं से उनके SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाने की संभावना है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की जापान और चीन की प्रस्तावित यात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जयशंकर और राजनाथ जा चुके हैं चीन
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर चीन का दौरा कर चुके हैं। विदेश मंंत्री एस जयशंंकर ने बीजिंंग में चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की था और उन्हें भारत और चीन के संंबंधों में ‘हालिया विकास’ के बारे मेंं जानकारी दी थी।
जयशंकर से पहले डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह जून में चीन गए थे। राजनाथ सिंह ने चीन में SCO समिट में शिरकत की थी। यहां राजनाथ सिंह ने SCO समिट के ड्राफ्ट स्टेटमेंट में पहलगाम टेरर अटैक का जिक्र न होने पर साइन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि SCO की स्थापना साल 2001 में “आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद” की “तीन बुराइयों” से निपटने के लिए की गई थी, और इस ग्रुप को “इस चुनौती पर एक समझौतावादी रुख” अपनाने की आवश्यकता थी।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया, कहा- मैं पीएम मोदी को करूंगा फोन