प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मजदूर दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के बलिया में महत्वाकांशी उज्जवला योजना की शुरुआत की। इसके तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से 5 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।
बलिया में क्या बोले मोदी
रेल बजट में इस बार गाजीपुर और मऊ के बीच रेल लाइन की योजना पास की गई। यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, पर यहां गरीबों की संख्या बढ़ती गई। पहले श्रमिकों को सरकार के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर किया जाता था।
पहले गरीब श्रमिकों को बोनस में 10 हजार नहीं मिलते थे। अब उन्हें 21 हजार तक मिल रहा है। 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई है। पहले गरीबों का जमीर और हौसला तबाह किया गया। हमने श्रमिकों को न्यूनतम एक हजार रुपये पेंशन दी। 21वीं सदी में दुनिया को एक करने का नारा लेकर चलेंगे। मजदूर नंबर-1 की ओर से सभी श्रमिकों को प्रणाम।
‘लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड’ का नारा, मैं मजदूर नंबर-1 हूं। यूपी राममनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के बिना अधूरा लगता है। हमने श्रमिक कानूनों में बदलाव किए। मैं खुद भी एक मजदूर नंबर-1 हूं। मुझ पर लोगों के प्यार का कर्ज है। मैं विकास से लोगों का कर्ज चुकाऊंगा। क्रांतिकारी है बलिया की धरती, इसने देश को मंगल पांडे जैसा सपूत दिया।
प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया। सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट करके इस कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रचार की शुरुआत इस बार भी बलिया से इसे पीएम मोदी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज भी माना जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि बलिया हर बार मोदी के लिए भाग्यशाली रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मोदी ने विकासात्मक के साथ-साथ राजनीतिक मकसद के लिए इस बार भी बलिया को ही चुना है।
Kuch log rajneeti mein nhi hain lekin unko 24 ghante rajneeti ke siva kuch dikhta nhi: PM Narendra Modi in Ballia pic.twitter.com/osTNn62WKq
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
This is a Government for the poor. Whatever we will do will be for the poor. We have worked a lot on labour related issues: PM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016
Yahi dharti hai jiska seedha naata Lok Nayak Jayaprakash Narayan ke sath judta hai: PM Modi in Ballia,UP pic.twitter.com/OA4Fpp0pOf
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2016