कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का कश्मीर दौरा आतंकी हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया था। उन्होंने रांची में एक कार्यक्रम में यह सवाल किया कि केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए थे?

इस दौरान उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब केंद्र ने खुफिया नाकामी स्वीकार की है तो क्या पहलगाम हमले में लोगों की मौत के लिए उसे जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार के साथ खड़ी है, देश पार्टी से ऊपर है।

सरकार पर दलित विरोधी होने का लगाया आरोप

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार की नीति सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बंद करने और एससी, एसटी तथा ओबीसी समुदायों से नौकरियां छीनने की है जबकि कांग्रेस पार्टी भारत के लिए, गरीब जनता के लिए, आदिवासियों के लिए लड़ती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलों में विश्वास रखती है।

पाकिस्तान से सटे जैसलमेर में अधिकारियों को किया गया अलर्ट, लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों को पुलिस ने दिए ये निर्देश