प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली में ‘मैं नहीं हम’ मोबाइल ऐप्लीकेशन और वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। टाउन हॉल इंटरैक्शन नाम के कार्यक्रम में उन्होंने आईटी प्रोफेशनल्स से कहा, “हर प्रयास को महत्व दिया जाना चाहिए, चाहे वह बड़ा हो या फिर छोटा। सरकार के पास ढेर सारी योजनाएं और बजट होते हैं। पर उनका सफल होना, न होना जन भागीदारी पर ही निर्भर करता है।”
बकौल पीएम, “मैं सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ इंसान हूं, इसलिए मुझे जो सूचना परोसी जाती है। मैं उसका शिकार नहीं हूं। जो सूचना मुझे चाहिए, वह मैं खोज लेता हूं। भारतीय युवा तकनीक की ताकत का शानदार तरीके से लाभ उठा रहे हैं। वे न केवल अपने लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि उससे दूसरों का भला भी कर रहे हैं। यह समाज में एक अच्छा संदेश देता है।”
सुनें, PM ने युवाओं से और क्या कहा-
#WATCH Live from Delhi: PM Modi interacts with IT professionals from across the country https://t.co/Y5mgFlW8uT
— ANI (@ANI) October 24, 2018
उन्होंने कहा, “हमें दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा, क्योंकि आज हम नेतृत्वकर्ता के रूप में देखे जा रहे हैं।” प्रोफेशनल्स से बातचीत के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र भी किया। बोले कि इस पहल के चिह्न में बापू का चश्मा दिखाया गया है। वह हमारे लिए प्रेरणा जैसे हैं और हम उनके सपने को पूरा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में पीएम ने बताया, “अधिक लोग टैक्स चुका रहे हैं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि उनका पैसा सही तरीके से समाज के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, ‘मैं नहीं हम’ ऐप और पोर्टल की मदद से सूचना प्रौद्योगिकी का फायदा समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्पर सहयोग के प्रयास में रफ्तार लाई जाएगी। वैसे ‘मैं नहीं हम’ का नारा साल 2014 के आम चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दिया था। राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ तब इस नारे का प्रचार-प्रसार किया गया था।

