Science Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 सितंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन (Centre State Science Conclave) का उद्घाटन किया। दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जा रहा है। हालांकि, इस कॉन्क्लेव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नहीं शामिल हुए।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 21वीं सदी के नए भारत के विकास के लिए विज्ञान सभी क्षेत्रों के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह का यह पहला कान्क्लेव केंद्र-राज्य समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा।

नहीं पहुंचे नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन: इस कॉन्क्लेव में केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा शीर्ष उद्योगपति, युवा वैज्ञानिक और इनोवेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्यों के केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से बचने के बढ़ते चलन के बीच झारखंड और बिहार ने केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन को छोड़ने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम में अन्य सभी राज्य सरकारें भाग ले रही हैं, ऐसे में नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति के आधिकारिक कारण की प्रतीक्षा की जा रही है

भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की तरफ: कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के विकास में विज्ञान उस ऊर्जा की तरह है जिसमें हर क्षेत्र के विकास को, हर राज्य के विकास को गति देने का सामर्थ्य है। आज जब भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की तरफ बढ़ रहा है तो उसमें भारत की साइंस और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भूमिका बहुत अहम है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब ज्ञान-विज्ञान से हमारा परिचय होता है तब संसार की सभी संकटों से मुक्ति का रास्ता अपने आप खुल जाता है। समाधान और नवाचार का आधार विज्ञान ही है। इसी प्रेरणा से आज का नया भारत, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ ही जय अनुसंधान का आह्वान करते हुए आगे बढ़ रहा है।

वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें: प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हैं तो साइंस हमारे समाज का हिस्सा बन जाती है, वो पार्ट ऑफ कल्चल बन जाती है। आप सबसे पहला आग्रह मेरा यही है कि हम अपने देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को जमकर सेलिब्रेट करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार साइंस बेस्ड डेवलपमेंट की सोच के साथ काम कर रही है।