महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम और चुनावी चर्चाओं के बीच शुक्रवार का दिन नेताओं के लिए काफी व्यस्त रहने वाला दिन रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्रवार को यूपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में ही कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे। महाराष्ट्र में एनसीपी में चल रहे बवाल को लेकर मुंबई में भाजपा के विधायकों की शुक्रवार को बैठक होगी। शुक्रवार को ही गुजरात हाईकोर्ट का मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर फैसला आएगा। इसके अलावा समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर देशभर के सिख संगठन शुक्रवार को दिल्ली में बैठक करेंगे। आइए आपको बताते हैं उन 5 बड़ी खबरों के बारे में जिनपर पूरे देश की नजर रहेगी।

1-एनसीपी में शरद-अजित टकराव के बीच भाजपा के MLA और MLC की होगी बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद दोनों धड़ों के नेता खुद के पक्ष को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बता रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को मुंबई में राज्य विधानसभा और विधान परिषद के भाजपा के सदस्यों की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में नए घटनाक्रमों और लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर चर्चा होगी।

दूसरी तरफ शरद पवार और अजित पवार दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की बैठक को गैरकानूनी बताया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली में शरद पवार की ओर से बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक की कोई कानूनी वैधता नहीं है। दिल्ली में कार्यसमिति की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, ‘‘एनसीपी का अध्यक्ष मैं ही हूं।’’ अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर शरद पवार ने कहा, ‘‘सच सामने आ जाएगा।’’

अजित की ओर से एक बयान में कहा गया है, ‘‘एनसीपी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहुमत के साथ-साथ विभिन्न संगठनात्मक पदों पर काम करने वाले सदस्यों के भारी समर्थन से अजित पवार को 30 जून, 2023 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।’’ बयान में कहा गया है कि अजित ने निर्वाचन आयोग के समक्ष एक याचिका भी दायर की है जिसमें कहा गया है कि वह मूल एनसीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह उन्हें दिया जाए।’’

2- पीएम मोदी का आज तूफानी दौरा, वाराणसी और गोरखपुर के अलाव रायपुर और जोधपुर भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वह वहां पर बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह पार्टी कैडर के नेताओं के साथ ‘टिफिन पर चर्चा’ करेंगे। शुक्रवार को ही पीएम मोदी गोरखपुर भी जाएंगे और नए रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। स्टेशन को विश्व-स्तरीय सुविधाओं वाला बनाया जाएगा। इस पर कुल 498 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गोरखपुर में ही पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और राज्य में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के जोधपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

3- राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट का फैसला

मोदी सरनेम को लेकर सूरत की अदालत से मिली सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। फैसला सुबह 11 बजे आने की उम्मीद है। राहुल गांधी ने कुछ समय पहले ‘मोदी सरनेम’ को लेकर एक बयान दिया था। यह बयान सुर्खियों में आने के बाद सियासी रंग ले लिया था। भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने इसे जातिगत भेदभाव और आहत करने वाला बयान बताकर सूरत की अदालत में मानहानि का केस दर्ज कर दिया था। सूरत की अदालत ने केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया था।

4- UCC पर देशभर के सिख संगठनों की बड़ी बैठक आज

केंद्र सरकार के समान नागरिक संहिता को संसद के अगले सत्र में लाने और इसको कानून बनाने के मुद्दे का विरोध करते हुए देशभर के सिख संगठनों के नेता शुक्रवार को नई दिल्ली में मिलेंगे और इस पर चर्चा करेंगे। समान नागरिक संहिता (UCC) को कानून बनाने से पहले केंद्रीय विधि आयोग ने विभिन्न दलों, धार्मिक संगठनों, आम लोगों से राय मांगी है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने देश भर के सिखों से समान नागरिक संहिता (UCC) पर चर्चा करने और इस पर अपना रुख साफ करने के लिए 7 जुलाई को दिल्ली में बैठक करने का आह्वान किया है। इसका उद्देश्य सिख समुदाय पर यूसीसी के निहितार्थ को समझना और समझाना होगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि धार्मिक प्रतीकों पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। समुदाय ऐसे किसी भी संशोधन का विरोध करेगा, जिसमें उनकी धार्मिक प्रथाओं के साथ छेड़छाड़ दिखेगी। कालका ने कहा कि सरकार साफ करे कि समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद क्या अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों को उन मंदिरों में पूजा करने का अधिकार होगा, जहां अभी मनाही है। गुरुवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उनसे उनकी पार्टी का समर्थन मांगा है। खड़गे ने पार्टी की ओर से उनको समर्थन देते हुए कहा है कि जब संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

5- भाजपा के उत्तरी क्षेत्र के सीएम और डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं की पार्टी अध्यक्ष के साथ मीटिंग

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को उत्तरी क्षेत्र के पदाधिकारियों, मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, एमपी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है।

इससे पहले जेपी नड्डा ने गुरुवार को गुवाहाटी में बैठक की। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम के नेता शामिल हुए। शनिवार को ऐसी ही एक बैठक 9 जुलाई को हैदराबाद में होगी। इस बैठक में दक्षिण के राज्यों के नेताओं को बुलाया गया है। इसमें केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप के वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि पहुंचेंगे।