प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए जम्मू पहुंचे हैं। वह यहां एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की दूसरी यात्रा है। लोकसभा चुनाव से पहले इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा विकसित भारत विकसित जम्मू (Viksit Bharat Viksit Jammu) कार्यक्रम के तहत हो रही है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान एम्स-AIIMS जम्मू का उद्घाटन करेंगे। पीएम मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान दुनिया सबसे ऊंचे पुल का भी उद्घाटन करेंगे। यह पुल  चिनाब नदी पर बना है।  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जानकारी दी है कि ये पुल पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है और चिनाब नदी ले तल से इसकी ऊंचाई 359 मीटर है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंकपरियोजना के तहत इस पुल का निर्माण किया गया है।

लोकसभा चुनावों पर नजर

लोकसभा चुनाव नजदीक है और जम्मू-कश्मीर के सियासी समीकरण पर बीजेपी की पूरी नजर है। धारा 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी ने यहां अपने को काफी बढ़ाने की कोशिश की है। जनवरी में बीजेपी ने अपनी राज्य चुनाव समिति की पहली बैठक और देशव्यापी “गांव चलो अभियान” पर कार्यक्रम भी किया था, जिससे आसानी से बीजेपी की मंशा समझी जा सकती है। 2019 के चुनावों में भाजपा ने यहां दो लोकसभा सीटें जीतीं थीं— एक जम्मू और दूसरी उधमपुर।

जम्मू क्षेत्र की ये सीटें मुख्य रूप से हिंदू निर्वाचन क्षेत्र हैं और इस बार भी इन पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए आसान ही होगा क्योंकि प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और कांग्रेस के पास यहां कोई लोकप्रिय औचेहरा नहीं है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा है कि इसके अलावा पार्टी इस बार कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी नजर रख रही है।