PM Modi Lunch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 दिसंबर) को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ लंच किया। पीएम मोदी (PM Modi) के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई सांसद मौजूद रहे। इस लंच की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सभी नेता नजर आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने आयोजित किया था Millet Only लंच

ट्विटर पर लंच की तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “जैसा कि हम 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में चिह्नित करने की तैयारी कर रहे हैं, संसद में एक शानदार लंच में भाग लिया जहां बाजरा के व्यंजन परोसे गए। पार्टी लाइनों से हटकर भागीदारी को देखकर अच्छा लगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसदों के लिए मोटे अनाज से तैयार Millet Only लंच प्रोग्राम को होस्ट किया था। इस स्पेशल लंच का आयोजन मिलेट ईयर को चिह्नित करने के लिए किया गया था। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर’ घोषित किया है।

इस लंच दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक मेज पर मिलेट से तैयार डिश का आनंद लेते हुए नजर आए। स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं। रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था। खान-पान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को रागी, ज्वार और बाजरा से तैयार भोजन परोसा गया।

Mallikarjun Kharge ने की थी BJP पर विवादित टिप्पणी

लंच का आयोजन मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई ‘बीजेपी का कुत्ता भी नहीं मरा होगा’ टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों के बीच तकरार के बाद हुआ। राज्यसभा में सत्तापक्ष के सांसदों ने खड़गे से माफी की मांग की।

दरअसल, राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ”हमने देश को आजादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। आपने क्या किया? क्या देश के लिए आपके घर का ‘कुत्ता’ भी भरा है? क्या किसी ने कुर्बानी दी है? इसके बाद भी वे खुद को देश भक्त होने का दावा करते हैं। हमें देशद्रोही कहते हैं।” इस बयान पर बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की है।