प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चलेगा। पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई वीवीआईपी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुचारू और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी मालवाहक और हल्के मालवाहकों को प्रतिबंधित कर दिया है।
इन रूट पर रहेगा डायवर्जन
पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे। वह करीब 2 घंटे तक यहां रहेंगे। इस दौरान परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इससे अलावा आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
ग्रेटर नोएडा में बनेगा पहला सेमीकंडक्टर पार्क
बता दें कि गौतमबुद्धनगर में पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा है। इस कार्यक्रम में ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ और सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम, कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एवं वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग प्राधिकरण से की है।