प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 अगस्त) की रात को एक फोटो शेयर किया। लेकिन लोगों ने फोटो को नजर अंदाज करके अपने मन की भड़ास निकालनी शुरू कर दी। यह भड़ास पीएम के गौरक्षकों पर दिए गए बयान के लिए थी। इसके साथ ही देश में चल रही बाकी बातों के लिए भी पीएम मोदी पर लोगों ने अपना गुस्सा निकाला। अपने गुस्से में लोग गाय के अलावा पाकिस्तान के मुद्दे पर भी बोल रहे थे। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान के मुद्दे पर पीएम का रवैया ढीला है। वहीं कोई तो इस सवाल को भी पूछता नजर आया कि उन्होंने अबतक मुस्लिम टोपी क्यों नहीं पहनी। इसके अलावा लोग गरीब किसानों और दलितों का भी जिक्र कर रहे थे। कई लोग तो पीएम को धमकी भी दे रहे थे कि अगर उन्होंने गौ रक्षकों के खिलाफ कुछ बोला तो वे जल्द ही उन्हें विपक्ष में बैठा देंगे। एक शख्स तो पीएम के 1.5 लाख वोट कटवाने का भी दावा कर रहा था। इसके अलावा एक फॉलोअर ने गुजरात दंगे का भी जिक्र किया। पीएम पर यह भी आरोप लगे कि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद और हिंदू महासभा जैसे संगठन भी पीएम के बयान पर नाराजगी जता चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक नेता ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले यह मुसलमानों को खुश करने के लिए दिया गया बयान है। उस नेता ने चेताया है कि 2019 में नरेंद्र मोदी हिंदुओं का वोट खो सकते हैं। उधर, अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने रविवार को नरेंद्र मोदी के पोस्टर को यह कहते हुए दूध पिलाया कि मोदी आस्तीन के सांप हैं।
Mohammed Muqthar Ali Khan presented this portrait to me. Much honoured. pic.twitter.com/ihKnT4afMr
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2016
पीएम मोदी ने यह फोटो ट्वीट की थी। पीएम ने लिखा था, ‘मोहम्मद मुख्तार अली खान ने मुझे यह तस्वीर दी है। बहुत अच्छा लगा।’
Muslim vote chayie aapko. Narcissist.
— me.i.am (@sdas000) August 7, 2016
https://twitter.com/Veer_Yoddha/status/762298869816238082
sir aapne dikha diya agla election apko dikhyega aapne dikha diya saflata sabko hujam nahi hoti.
— ashutosh shrivastava (@ashuibt) August 7, 2016
जो 1 के बदले 10 सर की बात कर रहे थे वो सामने से पाकिस्तान जाके भारत की नाक कटवा आएỊ @narendramodi @wishva_teacher pic.twitter.com/KQ7p5bg7RX
— Wishva Hegde (@wishva_teacher) August 7, 2016
अबकी बार, पाकिस्तान सरकारỊ #ModiWedsPakistan @narendramodi @45_biren https://t.co/HEPSQuXkwV
— biren panchal (@45_biren) August 7, 2016