प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं। इसका एक सबूत उनके हर दिन ट्विटर पर बढ़ते फॉलोवर्स की संख्या है। एक दिन पहले ही पीएम के ट्विटर अकाउंट पर कुल 7 करोड़ फॉलोवर्स हो गए। इसी के साथ मोदी वैश्विक स्तर पर मौजूदा राजनेताओं की लिस्ट में फॉलो किए जाने वालों में टॉप पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि मोदी से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 8.87 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता थे। लेकिन इसी साल जनवरी में अमेरिका के कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, उस वक्त मोदी को 6 करोड़ 47 लाख लोग फॉलो कर रहे थे। लेकिन अब इन फॉलोवर्स की संख्या 7 करोड़ के पार हो गई।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट से मोदी के 7 करोड़ फॉलोवर्स पहुंचने की जानकारी दी, तो लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने उन्हें ट्विटर सर्वे एजेंसियों के वो पोस्ट भेजे जिनमें मोदी के फॉलोवर्स को फेक कहा गया। कई और लोगों ने मोदी के बढ़ते फॉलोवर्स की तुलना पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से कर के भाजपा सरकार पर तंज कसा।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?: सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेताओं से लेकर आम लोगों ने संबित पात्रा को यह जानकारी शेयर करने के लिए घेरा। @AliAbbasINC ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी के 60 फीसदी फॉलोवर्स फेक हैं। इतना ही नहीं एक और यूजर @Brahmvidyarthi ने लिखा, “पेट्रोल 120 गजब, बेरोजगारी गजब।”
मुझे लगता है , इस 70 M की भी जांच होनी चाहिए,
देखना साहब इसके लिए भी भागते फिरेंगे।
— Aacharya Kansh (@PK09031994) July 29, 2021
उधर ट्विटर पर यूजर @BHU_Yogesh ने कहा, “जन हित छोड़कर ये सब ही तो कर रहे हो 10 साल से इसबार पूरे देश से बंगाल की तरह साफ हो जाओगे।” एक यूजर @Ravindr53964230 ने लिखा, “पेट्रोल 111 रुपए , डीजल 101 रुपए , और गैस बहुत जल्दी 1001 रुपए होने वाली है। इस प्रकार भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। बहुत-बहुत धन्यवाद मोदी जी।”
Petrol 100 ke par karwa diya isliye followers vadh rahe hai
— prasanna patankar (@prasa81049091) July 29, 2021