PM Modi Mother Dies : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। हीराबेन (Heeraben) के निधन के बाद उनके परिवार की तरफ से उनके प्रति संवेदना जताने पर धन्यवाद जताया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी परिवार ने कहा, “हम इस कठिन समय में प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सुबह साढ़े तीन बजे हुआ निधन

अहमदाबाद के यून मेहता अस्पताल द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पीएम तब अपनी मां का हालचाल जानने के लिए अहमदाबाद गए थे।

दिग्गजों ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर देश की सियासत के दिग्गजों ने शोक जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हीराबेन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ऊं शांति!”

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

बहुजन समाज पार्टी की पूर्व अध्यक्ष मायावती (BSP Chief Mayawati) ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”