PM Modi Delhi Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में आज बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। एक तरफ वे दिल्ली के नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए 1,675 फ्लैट भी दए जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी), सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास टाइप-2 क्वार्टर का उद्घाटन भी होगा। वहीं 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन भी शुक्रवार को होगा।
दिल्ली को पीएम मोदी क्या-क्या देंगे?
वैसे पीएम मोदी 600 करोड़ की लागत से तीन परियोजनाओं की नींव रखेंगे, इसमें वीर सावरकर कॉलेज, पूर्वी दिल्ली और द्वारका में एक-एक शैक्षणिक ब्लॉक का शिलान्यास भी शामिल है। दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुके झुग्गी-झोपड़ी वालोें को भी पीएम मोदी सौगात देंगे, उनकी तरफ से झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत अशोक विहार में नवनिर्मित फ्लैट की चाबियां सौंपी जाएंगी।
इसके अलावा द्वारका में खुलने जा रहे सीबीआई कार्यालय परिसर भी तमाम सुविधाओं से लैस रहने वाला है। 300 करोड़ की लागत से बना यह परिसर डाटा सेंटर, ऑडिटोरियम, जल प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाओं की वजह से और ज्यादा सशक्त बन जाएगा। बताया जा रहा है कि इन सौगातों का ऐलान करने के लिए पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, ऐसे चुनावी माहौल भी साधने का काम किया जाएगा।
दिल्ली में रैली भी करेंगे मोदी
वैसे दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक अपनी प्रत्याशियों की कोई भी सूची जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते इसका ऐलान संभाव है, लेकिन अब उससे पहले ही पीएम मोजी एक जनसभा को संबोधित कर सियासी लीड लेने की कोशिश कर सकते हैं। वैसे इस बार के दिल्ली चुनाव में फिर कई मुद्दे हावी होते दिख रहे हैं। बात चाहे रोहिंग्या मुस्लिमों की हो, झुग्पी वालों की हो या फिर फ्री की योजनाओं की, हर मुद्दे पर बीजेपी और आप में आर-पार की लड़ाई दिख रही है।
अब फ्री की योजनाओं का जिक्र जरूर सबसे ज्यादा हो रहा है, लेकिन दिल्ली की आर्थिक हालात असर भी उतना ही देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो दिल्ली की आर्थिक सेहत पर सवाल उठा देते हैं। इस बारे में और ज्यादा डिटेल में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें