PM Modi Rally: दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को पीएम दिल्ली आए थे और उनकी तरफ से नमो भारत के एक और कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जापानी पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उस सभा में वैसे तो उन्होंने कई मुद्दे उठाए, लेकिन उनका एक बयान चर्चा का विषय बन गया।

असल में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कुछ लोगों को एक बड़ा वादा कर दिया। उन्होंने कहा कि वे उनको जरूर अपनी तरफ से एक चिट्ठी लिखेंगे। अब जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय पीएम मोदी अपनी रैली को संबोधित कर रहे थे, उनके कुछ समर्थक हाथ में गुलाब लेकर खड़े थे। लोगों की वो गर्मजोशी देख पीएम खासा उत्साहित हो गए और उन्होंने वादा कर दिया। उन्होंने कहा कि वे उन लोगों को पर्सनल चिट्ठी लिखने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पीएम मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं कि कोई इन लोगों से यह गुलाब ले ले, इनका अता-पता भी लिखवा ले, मैं इन सभी को चिट्ठी लिखूंगा। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने इस अंदाज में जनता के साथ संवाद स्थापित करने की कोशिश की हो। इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं और कई मौकों पर इसी वजह से उन्हें चुनावी मौसम में फायदा भी होता है।

वैसे पीएम मोदी ने उस जनसभा में आप संयोजक केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि वे झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती और काम नहीं करने देती। उनका शीशमहल उनके झूठ को उजागर करता है। एक प्रमुख अखबार ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर ‘शीशमहल’ पर हुए खर्च का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली कोविड-19 से जूझ रही थी, तब उनका पूरा ध्यान ‘शीशमहल’ बनाने पर था। मोदी ने कहा कि उन्होंने ‘शीश महल’ के लिए भारी भरकम बजट आवंटित किया और अखबार ने बताया है कि उन्होंने आवंटित बजट से लगभग तीन गुना अधिक खर्च किया।

रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक का उद्घाटन किया और साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का सफर किया। नमो भारत के बारे में सारी डिटेल जानने के लिए तुरंत यहां क्लिक करें