Nishadraj’ Cruise in Sangam: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे, जहां वह कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान ‘निषादराज’ क्रूज उनकी यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा, जो पहली बार संगम क्षेत्र पहुंचेगा। यह क्रूज वाराणसी से रवाना होकर प्रयागराज आ रहा है और इसे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के अधीन संचालित किया जा रहा है। पूरी तरह बिजली से संचालित और प्रदूषण रहित इस क्रूज में 100 से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों के लिए इसमें एयर कंडीशनिंग, स्वादिष्ट भोजन, और संगम के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का लाइव दृश्य दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
5 दिसंबर तक क्रूज प्रयागराज पहुंच जाएगा
प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान संगम स्नान करेंगे, गंगा आरती में शामिल होंगे और बड़े हनुमान मंदिर व अक्षयवट का दर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण कर वह अरैल से संगम तक ‘निषादराज’ क्रूज की यात्रा करेंगे। क्रूज को प्रयागराज लाने के लिए मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन लगातार समन्वय कर रहे हैं। फिलहाल यह क्रूज सीतामढ़ी तक पहुंच चुका है और इसे 5 दिसंबर तक प्रयागराज पहुंचाने की योजना है।
‘निषादराज’ क्रूज को पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह न केवल यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है, बल्कि यात्रियों को गंगा नदी की पवित्रता और प्रयागराज की धार्मिक महत्ता से जोड़ता है। कुंभ मेले के दौरान यह क्रूज विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के तहत एसपीजी का विशेष दस्ता भी तैनात रहेगा। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि क्रूज के प्रयागराज पहुंचने में किसी बाधा से बचने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।
इस आयोजन ने महाकुंभ मेला 2025 के प्रति श्रद्धालुओं में खासा उत्साह पैदा किया है। इसके अलावा, अन्य क्रूज, जैसे ‘अलकनंदा’ और ‘विवेकानंद’, को भी इस आयोजन में शामिल करने की योजना है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक विकल्प मिल सकें।