PM Modi in CII: बजट को लेकर पीएम मोदी पिछले दिनों दावा किया था कि यह देश के विकास में अहम साबित होने वाला है। वहीं आज CII द्वारा आयोजित एक सम्मेलन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया। पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत से ज्यादी की रफ्तार से बढ़ रही है और वो दिन दूर नहीं जब उनके तीसरे कार्यकाल में देस विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगा।
CII सम्मलेन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है, चुनाव से पहले जो बातें करते हैं, चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था मेरे तीसरे टर्म में देश तीसरे नंबर की इकॉनमी बनेगा। भारत लगातार सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहा है। 2014 में आपने हमें देश की सेवा करने का मौका दिया था। 2014 में सरकार बनी तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि इकॉनमी को वापस पटरी पर कैसे लाएं।
हर सेक्टर की इकोनॉमी पर फोकस कर रहा है भारत
पीएम मोदी ने कहा कि पूंजीगत व्यय 10 वर्षों में पांच गुना से अधिक होकर 11.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि की है, जबकि कर की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गई हैं। सरकार जिस गति और स्तर पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है। भारत हर सेक्टर की इकॉनमी पर फोकस कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है। हाईवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है. एग्रिकल्चर का बजट 4 गुना और डिफेंस का बजट 2 गुन से अधिक बढ़ाया है। पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार की नीयत और प्रतिबद्धता साफ है, हम विकसित भारत पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम जल्द ही अपतटीय खनिज ब्लॉक की नीलामी शुरू करेंगे।
देश में 1.40 लाख से ज्यादा स्टार्ट अप
आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष विनिर्माता है। आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से अपना व्यवसाय शुरू किया है। दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं; यह उद्योग के लिए एक सुनहरा अवसर है और हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने कहा है कि देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है और अब भारत का टारगेट वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर की इकोनॉमी पर है।