लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद मायूस हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने मुलाकात की है। बीजेपी दफ्तर जाकर पीएम ने करीब दो घंटे वहां बिताए हैं। उनकी तरफ से कार्यकर्ताओं के साथ तो संवाद किया ही गया, इसके अलावा कर्मचारियों से भी उन्हें बात करते हुए देखा गया। पीएम मोदी ने मायूस कार्यकर्ताओं का खूब जोश बढ़ाने का काम किया।
पीएम ने क्या बोला?
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। आप सभी ने बहुत शानदार काम किया, खूब मेहनत की। हमे परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे के लिए मेहनत करनी होगी। पीएम ने बीजेपी के पुराने दिन याद करते हुए भी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि इस पार्टी ने हमेशा संघर्षों से पार पाया है।
अब पीएम मोदी की यह मुलाकात इसलिए मायने रखती है क्योंकि उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच में अनबन की खबरें चल रही हैं। इस बीच पीएम मोदी ने गुरुमंत्र देने का काम किया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह दूसरी बार है जब उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया है।
इस बार के नतीजे
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। पार्टी को सिर्फ 240 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए 232 सीटें अपने नाम की हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह कुछ कम है। ऐसे में पीएम मोदी लगातार उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और एकजुट रहने का संदेश भी दे रहे हैं।
योगी-मोदी का समान मंत्र
वैसे बड़ी बात यह है कि ऐसा ही संदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी कार्यकर्ताओं को दिया था। उन्हें भी इस बात का अहसास था कि यूपी में खराब प्रदर्शन के बाद से ही कार्यकर्ताओं का उत्साह कुछ कम हो चुका है। ऐसे में कार्यसमिति की बैठक के दौरान योगी ने जोर देकर बोला था कि किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं है, विपक्ष के फर्जी नेरेटिव के बाद भी बीजेपी इतनी सीटें लाने में कामयाब रही है। उनकी तरफ से इसे पार्टी की एक उपलब्धता बताया गया। अब योगी ने यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी की जीत का दावा कर दिया है। ऐसे में फिर कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।