जी20 के सफल आयोजन से पूरा देश खासा खुश है, विदेश में भी इस समिट की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब इस जी20 समिट के नायक रहे पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली वाले बीजेपी कार्यालय पहुंचे। उन कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की और पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया।
जी20 के बाद पीएम मोदी ने किससे की मुलाकात?
इस कार्यक्रम में बड़े केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सामने से आकर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां ये समझना जरूरी है कि इस समय पीएम मोदी उन लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने जी20 समिट के दौरान जमीन पर काफी मेहनत की। इसी वजह से उन्होंने विदेश मंत्रालय की पूरी टीम को मिलकर बधाई दी थी। उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उनके साथ मौजूद रहे।
अब इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई है। बताया जा रहा है कि तमाम कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वगात किया। अब ये कोई पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी किसी बड़े कार्यक्रम की सफलता के बाद बीजेपी कार्यलय गए हों। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद भी उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।
दिल्ली पुलिस के साथ डिनर की तैयारी
वैसे इस बार जी20 के सफल आयोजन के बाद पीएम मोदी दिल्ली के पुलिसकर्मियों के साथ डिनर भी करते दिख सकते हैं। अभी तक कोई तारीख तो फाइनल नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी हफ्ते पीएम मोदी इस कार्यक्रम को भी पूरा कर सकते हैं। यहां ये समझना जरूरी है कि जी20 समिट के दौरान दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जमीन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उसमें दिल्ली पुलिस ने एक सक्रिय भूमिक निभाई थी, ऐसे में उनसे मुलाकात कर उनका भी हौसला बढ़ाया जा सकता है।
