अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध पर कहा कि अमेरिका और भारत रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभावों को प्रबंधित और स्थिर करने के बारे में अपने अहम परामर्श जारी रखेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने यूक्रेन और रूस दोनों के राष्ट्रपतियों से कई बार फ़ोन पर बातचीत की। उनसे मैंने न सिर्फ़ शांति के लिए निवेदन किया बल्कि मैंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत करने का सुझाव भी दिया था।” पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संसद में भी यूक्रेन के विषय पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है।
पीएम मोदी ने कहा, “हाल में बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की खबर बहुत ही चिंताजनक थी। हमने इसकी निंदा की और एक निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। हमें उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा।” यूक्रेन के हालात पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी आज की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में पीएम मोदी से कहा कि भीषण हमले का शिकार हो रहे यूक्रेन के लोगों के लिए भारत की मानवीय सहायता का मैं स्वागत करता हूं। बाइडेन ने कहा कि रूसी युद्ध के प्रभावों को कैसे रोका जाये और स्थिर किया जाए, इसे अमेरिका और भारत मिलकर परामर्श करके देखेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल सिंतबर में जब मैं वांशिगटन आया था तब आपने कहा था कि भारत-अमेरिका की साझेदारी बहुत सी वैश्विक समस्याओं का हल निकालने में योगदान दे सकती है और मैं आपकी इस बात से पूर्णतया सहमत हूं।
पीएम मोदी ने कहा, “इस साल भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और हम अपने डिप्लोमेटिक रिलेशन्स की 75वीं सालगिरह भी मना रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भारत की अगले 25 सालों की विकास यात्रा में अमेरिका के साथ हमारी मित्रता एक अभिन्न अंग रहेगी।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आपसे मिलना हमेशा खुशी देता है। आपके 2 मंत्री और राजदूत यहां मौजूद हैं। हम वैश्विक संकटों, कोविड महामारी, स्वास्थ्य क्षेत्र में चुनौतियों पर मिलकर काम कर रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में मज़दूत साझेदार हैं।”
वहीं जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके इन गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए आभार प्रकट करता हूं। आज हमारे रक्षा और विदेश मंत्री कुछ देर बाद 2+2 फॉर्मेट में मिलेंगे, उससे पहले हमारी ये मुलाकात उनकी बातचीत को दिशा देने के लिए अहम है। आपने इस वर्चुअल मुलाकात की पहल की इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।
बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच यह बैठक दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले हुई है।