PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शाम पांच बजे देश के नाम संबोधन करेंगे। अब किस मुद्दे को लेकर यह संबोधन है, अभी स्पष्ट नहीं। लेकिन इससे पहले जब-जब पीएम मोदी ने इस तरह से देश के नाम संबोधन दिया है, बड़े ऐलान हुए हैं, उनके व्यापक असर देखने को मिले हैं।

सोशल मीडिया पर तो अभी से ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। कुछ यूजर्स का मानना है कि पीएम मोदी जीएसटी को लेकर ही जानकारी दे सकते हैं। असल में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। दिवाली से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है, कई सामान सस्ते हो जाएंगे। ऐसे में लोगों का मानना है कि पीएम मोदी इसी फैसले की विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।

वैसे पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात के भावनगर से भी देश को एक बड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वर्ग और कुछ जानकार मानते हैं कि इसके आसपास भी बातें हो सकती हैं।

बीते कुछ महीनों से अमेरिका के साथ भी भारत के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से भारी टैरिफ का ऐलान किया है, चुनौतियां काफी बढ़ चुकी हैं, भारत-अमेरिका की ट्रेड डील भी अभी संपन्न नहीं हो पाई है। ऐसे में एक संभावना यह भी है कि पीएम मोदी इसे लेकर भी जानकारी दे सकते हैं। उनकी तरफ से पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं पर भी कुछ बोला सकता है।