यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था। अब चुनाव खत्म हुए तो केंद्र एक बार फिर इन राज्यों में कोविड टीकाकरण के प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को फिर से लगाने की योजना बना रहृा है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इन राज्यों में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो की छपाई को फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है। इसके लिए कोविन एप में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी थी। आठ जनवरी को पांच चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में ये फैसला अमल में लाया गया था। विपक्ष शुरू से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की तस्वीर लगे होने पर सवाल उठाता रहा है। ये मामला अदालत तक भी पहुंचा था।
केरल हाईकोर्ट ने दो टूक कहा था कि…
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो के खिलाफ दायर एक याचिका को केरल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि सर्टिफिकेट उसका निजी मामला है और उस पर मोदी की फोटो ठीक नहीं है। हाईकोर्ट ने उससे सवाल किया था कि आप नेहरू के नाम वाली संस्था में काम करते हैं। आपने उसे बदलवाने की कोशिश क्यों नहीं की?
याचिकाकर्ता की दलील थी कि दूसरे देशों में जो वैक्सीन सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं, उन पर तो उनके प्रधानमंत्री की फोटो नहीं है। हाईकोर्ट ने इस पर कहा था कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व नहीं होगा। लेकिन हमें मोदी पर गर्व है। बकौल अदालत आपको गर्व होना चाहिए कि आपके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर आपके प्रधानमंत्री की तस्वीर है।
