लोकसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन लगातार अपनी बैठकें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार यानी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक की मेजबानी मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और चंदौली के सांसद महेंद्र पाण्डेय करेंगे। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी पीएम मोदी ने सांसदों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया था।
यूपी के लिए बीजेपी का खास प्लान
बता दें कि इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। हर सीट के लिए एक खास रणनीति तैयार की है। 31 जुलाई से पीएम मोदी एनडीए सांसदों की अलग-अलग बैठकों को संबोधित कर रहे हैं। क्लस्टर-3 में पीएम मोदी सांसदों को सरकार की उपलब्धियों को गांव और कस्बों तक पहुंचाने के अलावा यहां प्रवास करने के लिए भी कह सकते हैं। प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान किया जाएगा।
31 जुलाई से जारी हैं बैठकें
पीएम मोदी ने इससे पहले 31 जुलाई को एनडीए के सांसदों के साथ बैठक की। उन्होंने सांसदों को जीत का मंत्र दिया और चुनावों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने कहा हमने एनडीए स्वार्थ की नहीं बल्कि त्याग की भावना से बनाया। नहीं तो पंजाब में अच्छे विधायकों की संख्या के बावजूद हमने डिप्टी सीएम नहीं बनाया। वहीं, बिहार में ज्यादा विधायक हमारे थे इसके बाद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया था। पीएम मोदी ने बैठक में उत्तराखंड के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि छोटी छोटी घटनाएं बड़ा बदलाव या माहौल बदल सकती हैं। उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का उदाहरण देते हुए कहा कि सूबे में जीत और गेम चेंजर के तौर पर उस वीडियो ने भूमिका निभाई।
एनडीए के सांसदों के साथ पीएम मोदी ने दो बैठके की हैं। पीएम मोदी ने पहले ग्रुप में यूपी (ब्रज, पश्चिम और कानपुर-बुंदेलखंड) के सांसदों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में पीएम के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। वहीं, दूसरे ग्रुप की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा, पं.बंगाल और झारखंड के एनडीए के सांसदों के साथ चर्चा की।
इनपुट-एजेंसी