PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए इलाकों का दौरा करने जाएंगे। पीएम इस भीषण हादसे में हुई तबाही और आपदा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। केरल में प्रकृति की वजह से हुई इस आपदा में करीब 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम के दौरे से पहले प्रतिक्रिया दी है और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मोदी जी, वायनाड में हुई भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए आपका धन्यवाद। यह एक अच्छा निर्णय है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी जब इस तबाही की भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।’
10 अगस्त के लिए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम
जिस जगह पर लैंडस्लाइड हुई है उस क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 10 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे। उनका वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित हुए क्षेत्र का हवाई सर्वे करने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी करीब 12.15 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां पर उन्हें रेस्क्यू टीम तलाशी अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। वह इस भयानक त्रासदी के पीड़ितों और जिंदा बचे लोगों से मिलने और बातचीत करने के लिए शिविर और अस्पताल में भी जाएंगे। इसके बाद में प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसमें उन्हें घटना और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिशों के बारे में बताया जाएगा।
केरल सरकार देगी मदद
तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है। केरल सीएमओ की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, केरल राज्य सरकार वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल मदद देगी। इससे उन्हें दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने में भी मदद मिलेगी।
मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेज्ञों में प्रभावित सभी लोगों को यह मदद मिलेगी। अपनी कमाई का साधन खो चुके परिवारों के एक सदस्य को 300 रुपये का दैनिक भत्ता मिलेगा। यह फायदा हरेक परिवार के ज्यादा से ज्यादा दो लोगों को मिलेगा। बिस्तर पर पड़े या लंबे समय से अस्पताल में भर्ती मरीजों वाले परिवारों के लिए भत्ता तीन लोगों तक बढ़ाया जाएगा। यह मदद केवल 30 दिनों के लिए ही दी जाएगी। इस समय राहत शिविरों में रह रहे हर एक परिवार को 10,000 रुपये की तत्काल आर्थिक मदद मिलेगी।
