प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने शानदार रात्रिभोज स्टेट डिनर का आयोजन किया। व्हाइट हाउस में आयोजित आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “आपकी वास्तव में उपयोगी विजिट के दौरान, जिल बाइडेन और मैंने बहुत अच्छा समय बिताया है। आज रात हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मनाते हैं।”
पीएम मोदी ने भारत की जनता की ओर से जताया आभार
व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे अद्भुत मेजबानों, राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन को शुभकामनाएं। अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी, स्वतंत्रता, समानता तथा भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मित्रता के चिरस्थायी बंधन के लिए एक उपहार है।”
इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे। मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हूं।
उन्होंने कहा, “पिछले साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। हर मील का पत्थर महत्वपूर्ण है लेकिन यह विशेष है। हमने किसी न किसी रूप में हजारों वर्षों के विदेशी शासन के बाद अपनी 75 वर्षों की स्वतंत्रता की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाया। यह सिर्फ लोकतंत्र का ही नहीं बल्कि विविधता का भी उत्सव था।” जानिए पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा की हर खबर यहां-
व्हाइट हाउस आने वाले हैं पीएम मोदी, भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है और जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है।
‘मोदी-मोदी’ के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) में काफी तरक्की हुई है लेकिन साथ साथ ही एक अन्य एआई यानि अमेरिका - इंडिया के रिश्तों में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सहयोग का दायरा अंतहीन है, हमारे तालमेल की क्षमता असीमित है और हमारे संबंधों में केमिस्ट्री सरल है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। हर मील का पत्थर महत्वपूर्ण है, लेकिन यह विशेष है। हमने किसी न किसी रूप में हजारों वर्षों के विदेशी शासन के बाद अपनी 75 वर्षों की स्वतंत्रता की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाया। यह सिर्फ लोकतंत्र का ही नहीं बल्कि विविधता का भी उत्सव था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "भारत दुनिया के सभी धर्मों का घर है और हम उन सभी का जश्न मनाते हैं। भारत में विविधता जीवन का एक प्राकृतिक तरीका है, आज दुनिया भारत के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहती है।"
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे। मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हूं।
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे। मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हू।
वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्य यूएस कैपिटल के बाहर इकट्ठा हुए, उन्होंने 'भारत माता की जय, 'वंदे मातरम' और 'वेलकम मोदी' के नारे लगाए।
वाशिंगटन डीसी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत और साझा बयान जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैपिटल हिल पहुंच गये हैं। यहां प्रधानमंत्री थोड़ी देर में अमेरिका की कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "हम अहमदाबाद और बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास की स्थापना का स्वागत करते हैं। इसी तरह हम सिएटल में एक नया मिशन खोलेंगे।"
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कहते हैं, "जलवायु परिवर्तन हमारे सामने सबसे गंभीर समस्या है...हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका में तीन चीजें करके भारी प्रगति की है...।"
पीएम मोदी ने साझा बयान के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है। भारत और अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है। जहां लोकतंत्र है वहां धर्म, जाति, भाषा और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है।
व्हाइट हाउस में दो घंटे तक चली बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाज़े खोल रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेज़ी लाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान पर सहयोग और क्वांटम कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सहयोग की ज़रूरत है। एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।"
द्विपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा है कि पहले की तुलना में अब भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते होना ज्यादा जरूरी है। पीएम ने साफ कहा कि वैश्विक स्थिति काफी तेजी से बदल रही है। ऐसे में दोनों देशों को अपने कूटनीतिक रिश्तों को आगे बढ़ाना होगा।
व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, कई अहम समझौते भी संभव हैं।
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि पूरी दुनिया के लिए अब अमेरिका और भारत की दोस्ती पूरक रहने वाली है। हम दोनों ही देश लोकंतात्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। हमारी दोस्ती समय के साथ और ज्यादा मजबूत हुई है।
व्हाइट हाउस में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें जो सम्मान मिला है, ये सिर्फ उनका सम्मान नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।
व्हाइट हाउस पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय स्वागत दिया गया है। हजारों भारतीय मौके पर मौजूद हैं और लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया है। उस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। बाइडेन ने लिखा है- Welcome to the White House, Mr. Prime Minister
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं। वहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ही उनका स्वागत करेंगे और फिर दोनों आगे के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी स्पेस स्टेशन में भी जाने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी ये पहली स्टेट विजिट है, ऐसे में इसके मायने और ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसी कड़ी में अब कुछ ही देर में पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं। वहां राष्ट्रपति जो बाइडेन उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी का अमेरिकी संसद में एक अहम संबोधन भी होना है, इसके अलावा वे अमेरिकी स्पेस स्टेशन भी जाने वाले हैं।