रविवार की तड़के सुबह करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया। हैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से बिटकॉइन को मंजूरी देने वाली पोस्ट शेयर कर दी। हालांकि कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया। तड़के सुबह पीएमओ ने ट्वीट कर अकाउंट के सुरक्षित होने की जानकारी दी। 

दरअसल रविवार की सुबह 2 बजकर 11 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर हैंडल @narendramodi से एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा गया कि भारत ने अब आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 बिटकॉइन ख़रीदे हैं और इसे देश के सभी नागरिकों में बांटा जाएगा। जल्दी करें। ट्वीट में एक स्पैम लिंक भी लगाया गया था।

 

हालांकि इस ट्वीट को कुछ ही देर में पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से हटा दिया गया। लेकिन तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। इसके बाद 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा एक और ट्वीट किया गया जो पहले वाले की ही तरह था। इस ट्वीट को भी प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से स्पैम ट्वीट किए जाने पर अहले सुबह ही पीएमओ ने स्पष्टीकरण दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। इस मुद्दे को ट्विटर के पास उठाया गया और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। थोड़े समय के लिए अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई। इस दौरान किसी भी तरह के शेयर किए गए ट्वीट को नजरअंदाज करें।

गौरतलब है कि थोड़े दिनों पहले ही पीएम मोदी ने बिटकॉइन को युवाओं के लिए खतरा बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की आईटी प्रतिभा ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की। इसने हमारे दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और सेवाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने क्रिप्टो या बिटकॉइन को लेकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोकतांत्रिक राष्ट्र इस पर एक साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाए। यह हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है।