PM Modi: दुनिया के 20 देशों में शासन कर रहे नेताओं की बात करें तो अपने देश में लोकप्रियता के मामले में बोरिस जॉन्सन सबसे नीचे हैं। उन्हें उनके देश में 68 फीसदी लोगों ने अमान्य करार दिया है। 25 प्रतिशत ने उन्हें सकारात्मक रेटिंग दी है और 7 फीसदी ने स्पष्ट रूप से, हां या ना नहीं कहा है। जॉनसन की लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट आई है। ये गिरावट पीएम पद से उनके इस्तीफे के बाद लगातार देखी गई है।
नेगेटिव रेटिंग के मामले में जॉन्सन के बाद मार्क रुट (नीदरलैंड- 67 प्रतिशत), एम. मोरावेकी (पोलैंड- 66 फीसदी), ओलाफ स्कॉल्ज (जर्मनी- 64 फीसदी) हैं। इस सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ऊपर हैं। उन्हें भारत के 75 प्रतिशत लोगों ने पॉजिटिव रेटिंग दी है।
70-80 प्रतिशत रही पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग
नरेंद्र मोदी की रेटिंंग एक साल से लगभग स्थिर ही है। 23 अगस्त 2021 के आंकड़े के मुताबिक, उनकी अप्रूवल रेटिंंग 72 प्रतिशत थी। पूरे साल में उनकी रेटिंंग हर सप्ताह 70 से 80 प्रतिशत के बीच ही रही है। अप्रैल 2020 में यह आंकड़ा 82 प्रतिशत था।
बता दें कि नरेंद्र मोदी 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में भाजपा को 37.36 प्रतिशत वोट और 303 सीटें मिली थीं। 1989 के बाद से किसी एक पार्टी को किसी लोकसभा चुनाव में इतना वोट प्रतिशत हासिल नहीं हुआ था।
इस लिस्ट में ऊपर से दूसरे स्थान पर (नरेंद्र मोदी के बाद) मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 63 फीसदी है। इसके बाद एंथोनी अल्बेनेस (ऑस्ट्रेलिया) हैं जिनकी रेटिंग 58 फीसदी है। जबकि, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगियो की अप्रूवल रेटिंग 54 फीसदी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 41 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। वहीं, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को 39 फीसदी रेटिंग मिली है।
किसने और कैसे किया है सर्वेे
यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट नाम की एक कंपनी ने की है जो सर्वे और डेटा के कारोबार से जुड़ी है। यह कंपनी नेताओं की रेटिंग पर संबंधित देशों में ऑनलाइन सर्वे कराती है और औसत के आधार पर हर सप्ताह डेटा अपडेट करती है। ऊपर बताई गई रेटिंग 17 से 23 अगस्त के बीच हुई वोटिंग के आधार पर दी गई है।
सारा सर्वे ऑनलाइन होता है और इसमें केवल वयस्क लोग ही भाग लेते हैं। भाग लेने वालों की संख्या अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है। अमेरिका में औसत सैंपल साइल करीब 45 हजार लोगों का है, जबकि बाकी देशों में यह 500 से 5000 के बीच होता है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, अमेरिका सहित 22 देशों में सत्ता चला रहे नेताओं की अप्रूवल रेटिंग पर नजर रख रहा है।