प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात में देश के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से फोन पर बात की और कई सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों के अनुभव के बारे में जानकारी ली।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की वजह से अगले तीन महीनों तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा। इस कार्यक्रम के 110वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब हम अगली बार मिलेंगे तो वह 111वीं कड़ी होगी।’’
पीएम मोदी ने जीत का दावा कर कहा- 111 नंबर शुभ है
पीएम मोदी ने कहा कि 111 शुभ नंबर है और इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। पीएम मोदी ने कई मौकों पर यह विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था।
इस दौरान मोदी ने कहा कि पर्यटन हो, सामाजिक मुद्दे हों या सार्वजनिक भागीदारी का क्षेत्र… सभी दिशा में भारत के युवा काफी अच्छा कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की।
नशे की लत छुड़ाने के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने युवाओं को नशे की लत का शिकार होने से बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए परिवारों के मजबूत सहयोग की जरूरत होती है। पीएम मोदी ने ‘गायत्री परिवार’ की ओर से आयोजित ‘अश्वमेध यज्ञ’ कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आगे कहा,‘‘मादकपदार्थ मुक्त भारत के निर्माण के लिए यह अहम है कि परिवार किसी संस्थान की भांति ही मजबूत बनें।’’ उन्होंने आगे कहा कि जब परिवार कमजोर होता है तो मूल्यों का क्षरण होने लगता है और फिर उसका प्रभाव व्यापक तौर पर पड़ता है।
पीएम मोदी ने परिवार की अवधारणा और उसके महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जब परिजन कई दिन तक मेल मुलाकात नहीं करते तब खतरे पैदा होते हैं, इसलिए परिवारों को मजबूत होने और देश को नशा मुक्त बनाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने नशे के दुष्परिणामों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो जिंदगियों को तबाह कर सकती है, समाज और देश को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है।
