इटेलियन मरीन की रिहाई के बदले सोनिया गांधी के खिलाफ सबूत मांगने की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनसे सफाई मांगी है। कांग्रेस प्रवक्‍ता टॉम वडक्‍कन ने बुधवार को कहा कि, अब हमें पता चल रहा है कि सरकारी खजाने के खर्च पर विदेश यात्राएं क्‍यों की जाती थी। रिपोर्ट आने के 48 घंटे बाद भी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसका खंडन नहीं हुआ है। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी कि केन्‍द्र सरकार ने मछुआरों को मारने के आरोपी दो इटेलियन मरीन की रिहाई के बदले हैलीकॉप्‍टर खरीद मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ सबूत मांगे थे।

रिपोर्ट के अनुसार अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हैलीकॉप्टर खरीद मामले में वांटेड ब्रिटिश एजेंट ने यह दावा किया। एजेंट क्रिस्टियन मिचेल ने ने दावा किया कि पीएम मोदी ने पिछले साल संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक से इतर इटली के पीएम मेटियो रेंजी से मुलाकात के दौरान यह प्रस्‍ताव रखा था। रिपोर्ट के खुलासे के बाद पीएमओ ने काेई प्रतिक्रिया नहीं दी जबकि विदेश मंत्रालय ने इसे खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रतिक्रिया देने लायक बात ही नहीं है।

वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टि्वटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से सफाई मांगी। उन्‍होंने लिखा,’ श्रीमान प्रधानमंत्री क्‍या यह एक तथ्‍य?’ अापको बता दें कि इटेलियन मरीन पर दो भारतीय मछुआरों की हत्‍या का आरोप है। मरीन ने अपनी सफार्इ में कहा था कि, उन्‍होंने मछुआरों को समुद्री लुटेरा समझ लिया था। जबकि भारत का आरोप है कि उन्‍होंने बिना चेतावनी दिए गोलीबारी की।