बोर्ड परीक्षाओं की चिंता से मुक्त हुए सीबीएसई के छात्रों का समूह और उनके माता-पिता गुरुवार को अपने बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकर अचरज में पड़ गए। दरअसल, यह छात्रों और अभिभावकों का ऑनलाइन इटरएक्टिव सेशन था, जिसमें प्रधानमंत्री ने लॉगिन कर लिया और बतियाने लगे। इस सेशन का आयोजन वैसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया था। सेशन में शामिल होते ही पीएम बोले…मैंने अचानक आकर आपको डिस्टर्ब तो नहीं कर दिया..आप लोग मस्ती कर रहे थे…लग रहा था कि इग्जाम कैंसिल होने की खुशी की कोई सीमा ही नहीं..।
छात्रों के बीच अप्रत्याशित रूप से पधारे पीएम को देख छात्रों के बीच अटपटी खामोशी लाजिमी थी। लेकिन थोड़ी देर बाद सब चहकने लगे। मोदी ने आते ही पूछा…परीक्षाओं से पहले आप लोग टेन्स तो नहीं थे? प्रधानमंत्री के सवाल पर जब छात्रों ने ‘हां’ में जवाब दिया तो वे हंस कर बोले, “तब तो मेरा किताब लिखना बेकार चला गया..मैंने इग्जाम वॉरियर में लिखा था कि आपको तनावग्रस्त नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री अचानक आए थे। सो, कुछ पलों की अटपटी खामोशी लाजिमी थी। लेकिन कुछ देर में सब बच्चे चहकने लगे। एक लड़की ने बताया कि उसने वह किताब पढ़ी थी। उसने किताब से कुछ हिस्से बोलकर सुनाए भी। पंचकुला के हितेश्वर शर्मा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आप तो दसवीं के टॉपर थे।…इस बार भी टॉप करने की सोच रहे होगे पर अब तो न हो पाओगे क्योंकि परीक्षा ही नहीं हो रही।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBSE के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की। pic.twitter.com/TD2sWacUg6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2021
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBSE के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की। pic.twitter.com/NQMiQvpCL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2021
जवाब में अपने पहचाने जाने की खुशी में धन्यवाद-सा जताता हितेश्वर बोलाः मेहनत कभी बरबाद नहीं जाती। नॉलेज हमारे साथ रहती है। अगर कोई लगातार अच्छा रहा है तो कोई भी पैमाना अपनाया जाए वह टॉपर ही बना रहेगा।
ओलिम्पिक में जाने वालों का जल्दी से जल्दी हो वैक्सीनेशन
छात्रों से मुलाकात से पहले पीएम ओलिम्पिक समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए। बोले कि टोकियो जा रहे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए। हर चार साल में होने वाला खेलों का महाकुंभ जापान में 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह 2020 में होना था लेकिन कोविड महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलिम्पिक के दौरान वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय टीम से लगातार जुड़े रहेंगे। हम खिलाड़ियों को बताएंगे कि देश को आप पर गर्व है और पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
मोदी ने कहा कि खेलकूद हमारे राष्ट्रीय चरित्र के हृदय में है। हमारे युवा आज खेल जगत में एक मजबूत और जीवंत संस्कृति की रचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की तैयारी में कोई कोताही न होने दी जाएगी। चाहे वैक्सीनेशन की बात हो या उनकी ट्रेनिंग फैसिलिटी की, हर काम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाग लेने जा रहा हर खिलाड़ी बहुत कीमती है क्योंकि खेल के वैश्विक मंच पर खड़ा हर भारतीय हजार युवाओं की प्रेरणा का स्रोत होता है।
इस अवसर पर अधिकारियों ने टोकियो ओलिम्पिक के लिए भारतीय तैयारियों पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। उल्लेखनीय है कि खेलों में अब 50 दिन ही बाकी हैं। प्रधानमंत्री को बताया गया कि कोविड महामारी के बावजूद ओलिम्पिक के लिए चुने गए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में अब तक कोई बाधा नहीं आने दी गई है।