दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। इस मैच का मुख्य उद्देश्य देश में टीबी को समाप्त करने की मुहिम को बढ़ावा देना था। राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा चेयरमैन की बीच यह मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लोकसभा चेयरमैन की टीम ने जीत हासिल की। हालांकि मैच के दौरान कई लाइट मोमेंट्स भी देखने को मिला।
अनुराग ठाकुर ने 111 रन की पारी खेली
लोकसभा चेयरमैन की ओर से कप्तान अनुराग ठाकुर ने 111 रन की पारी खेली। उन्होंने 65 गेंद पर 111 बनाए। हालांकि अनुराग ठाकुर 42 रन के स्कोर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया था। तब अनुराग ठाकुर 42 रन पर खेल रहे थे और 30 गेंदों का सामना किया था।
हालांकि जब अंपायर ने नो बॉल करार दिया, उस दौरान राघव चड्ढा, अनुराग ठाकुर के आउट होने की खुशी मना रहे थे। लेकिन नो बॉल का सिग्नल मिलते ही वह DRS की मांग करने लगे। इस दौरान कई सांसद वहां मुस्कुरा रहे थे।
राज्यसभा चेयरमैन टीम की हुई हार
लोकसभा चेयरमैन की टीम ने 20 ओवर में विशाल 251 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। चेस करने उतरी राज्यसभा चेयरमैन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट होकर केवल 178 रन ही बना सकी। इस प्रकार से 73 रन से लोकसभा चेयरमैन की टीम ने जीत हासिल की। राज्यसभा चेयरमैन की टीम की ओर से मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 42 गेंद में 74 रन बनाए। राज्यसभा चेयरमैन की टीम की ओर से कमलेश पासवान ने 26 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी पारी काफी धीमी रही। उन्होंने इसके लिए 25 गेंद का सामना किया। वहीं के सुधाकर 11 बॉल पर 27 रन बनाकर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे, लेकिन वह रिटायर्ड आउट हो गए।
हालांकि कुछ लोकसभा के सांसदों ने राज्यसभा चेयरमैन की टीम की ओर से खेल खेला। इसका कारण है कि वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में वह किसी भी टीम की ओर से खेल सकते हैं। पढ़ें क्रिकेट के मैदान पर उतरने से पहले रवि किशन ने मनोज तिवारी को किया स्लेज