PM Modi in Lok Sabha:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के वीर जवानों को पराक्रमों को पूरी दुनिया के 190 देशों का समर्थन मिला लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई समर्थन नहीं दिया गया है। इस दौरान ही पीएम मोदी 2016 की सर्जिकल स्ट्राईक 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राईक का उल्लेख किया और वो कहानी भी बताई जब एयरफोर्स के पायलट के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान में पकड़े गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पायलट अभिनंदन पकड़ गए तो उनके यहां खुशी का माहौल होना स्वभाविक था लेकिन यहां भी कुछ लोग थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो कह रहे थे, अब मोदी फंसा। अब देखते हैं मोदी क्या करता है। पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन में ही पायलट वापस आ गया।
Parliament Session Updates | आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने बीएसएफ जवान के पकड़े जाने की कही बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमारा एक बीएसएफ जवान पाकिस्तान रेंजर्स के हाथ में गया, अब मोदी फंस जाएगा, मोदी की फजीहत शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान विपक्ष और सरकार विरोधी तत्वों पर हमला बोल रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि बीएसएफ का वो जवाब भी आन बान शान के साथ वापस आया। आतंकवादी रो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के आका रो रहे हैं, और उनको रोते देखकर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं।
अगर अब आतंकी हमला हुआ… पीएम मोदी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिए क्या तीन संकल्प?
पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस को लेकर भी विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कभी कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया गया। जब डोकलाम में सैन्य हमारा शौर्य दिखा रहा था। तब कांग्रेस के नेता चुपके-चुपके किस से ब्रीफिंग लेते थे, ये सारी दुनिया जानती है। पाकिस्तान के सारे बयान और यहां हमारा विरोध करने वालों के बयान पूरी तरह से एक हैं। पाकिस्तान के साथ सुर में सुर मिला दिया जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश हैरान है, कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। इनकी आदत जाती नहीं है, पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे, इसका सबूत मांगा।
‘हमने आतंक की नाभि पर प्रहार किया’, पढ़ें लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
‘पीएम मोदी में दम हैं तो कहें डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे’, जानें राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें