बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया 19 जनवरी यानी सोमवार से शुरू होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के लिए पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश इकाइयों के प्रमुख और अन्य प्रमुख नेता सोमवार को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में इकट्ठा होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

कल है नामांकन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए नितिन नबीन की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम चार से पांच बजे के बीच की जाएगी। इसके बाद नामांकन उसी दिन शाम पांच से छह बजे के बीच वापस लिए जा सकते हैं।

भाजपा के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमारे लगभग सभी मुख्यमंत्री इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, भाजपा के सभी प्रदेश इकाई अध्यक्ष और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी यहां मौजूद रहेंगे।”

‘घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती है टीएमसी…’, पीएम मोदी बोले- पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार लाना जरूरी

बिहार से पांच बार विधायक रह चुके और हाल में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नवीन सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है।

क्या कहता है बीजेपी का संविधान?

भाजपा के संविधान के अनुसार किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। बीजेपी के संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर 20 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

(यह भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव में होगी नितिन नबीन की ‘अग्निपरीक्षा’)