पीएम नरेंद्र मोदी भले ही दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हों, लेकिन फिलहाल उनका इरादा आराम करने का नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का है। गुरुवार (12 मई, 2022) को गुजरात के भरूच में आयोजित “उत्कर्ष समारोह” के लाभार्थयों से बात करने के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए कहा कि कुछ समय पहले एक विपक्षी नेता ने मुझसे कहा था कि देश ने दो बार आपको पीएम बना दिया अब क्या चाहिए।
प्रधानमंत्री इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुए थे। पीएम मोदी विधवाओं, बुजुर्गों और बेसहारा नागरिकों के लिए गुजरात सरकार की वित्तीय सहायता योजनाओं के लाभार्थियों को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा, “एक दिन एक बहुत बड़े नेता मुझसे मिले। आमतौर पर वे राजनीतिक रूप से हमारा विरोध करते हैं, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं।” पीएम ने कहा, “वह (विपक्षी नेता) कुछ मुद्दों पर खुश नहीं थे, इसलिए वह मुझसे मिलने आए थे।”
पीएम ने कहा, “उन्होंने कहा- मोदी जी, देश ने आपको दो बार प्रधानमंत्री बनाया है, तो अब आप और क्या चाहते हैं? उनके हिसाब से अगर कोई दो बार प्रधानमंत्री बना तो उसने सब कुछ हासिल कर लिया।” प्रधानमंत्री ने बताया, “वह नहीं जानते कि मोदी एक अलग तरह के इंसान हैं। गुजरात की भूमि ने मुझे बनाया है, इसलिए मैं जीवन को आसान बनाने में विश्वास नहीं करता, जैसे जो हुआ वह हो गया और अब मुझे आराम करना चाहिए, नहीं। मेरा सपना संतृप्ति है, कल्याणकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।”
प्रधानमंत्री ने यह किस्सा सुनाते समय किसी के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका ये बयान एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मीटिंग के एक महीने बाद आया है। शरद पवार ने दिल्ली में पीएम से मुलाकात की थी। उनकी ये मुलाकात शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत के परिवार के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर थी। उन्होंने मीटिंग में इन मुद्दों को उठाया था।