पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह के नीमू फॉरवर्ड पोस्ट पहुंचे। पीएम मोदी के इस औचक दौरे से हर कोई चौंक गया। पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे। लद्दाख के निमू पोस्ट पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी स्थिति की जानकारी दी। मई से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
नीमू फॉरवर्ड पोस्ट ऐसी जगह पर है जहां से भारतीय सेना पाकिस्तान और चीन दोनों को साध सकती है। ये रणनीतिक तौर पर भारतीय सेना के लिए बेहद अहम पोस्ट है। नीमू फॉरवर्ड पोस्ट एक गांव हैं जो लेह से 35 किलोमीटर दूर लिकिर तहसील में है। यह समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस 29 डिग्री सेल्सियस तक जाता है।
प्रधामंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंच गए थे। पीएम ने इस दौरान निमू में एक अग्रिम नामक स्थान पर बैठक की, जहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों के साथ बातचीत की। इस दौरान सेना के जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। बता दें पहले इस दौरे पर सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने पहुंचकर सभी को चौंका दिया।
पीएम मोदी लेह से लौटकर एक बड़ी बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गृह, विदेश और रक्षा मंत्री के साथ NSA भी शामिल होंगे। आज शाम होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल के साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में दोनों देशों के बीच जारी तनाव की स्थित व हाल ही में सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के ताजा हालातों के बारे में चर्चा हो सकती है।